Corona Omicron: गायब हैं विदेश से मुजफ्फरपुर पहुंचे 100 लोग, ट्रेस में फेल स्वास्थ्य विभाग

ABHINAV AZAD, Last updated: Sat, 18th Dec 2021, 4:55 PM IST
  • मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में तकरीबन 500 लोग यूएई, दुबई, अबू धाबी, अमेरिका और बांग्लादेश से आए हैं. वहीं विदेश से मुजफ्फरपुर आए 205 लोगों में महज 105 की ही कोविड जांच हो सकी है. यानि 100 लोगों का कुछ अता पता नहीं हैं. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

मुजफ्फरपुर. देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच विदेश से 205 लोग मुजफ्फरपुर आए. लेकिन अब तक महज 105 की ही कोविड जांच हो सकी है. बताया जा रहा है कि 100 लोगों का कुछ अता पता नहीं हैं. इस वजह से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इन 100 लोगों का मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ बता रहा है. माना जा रहा है कि अब इसका पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर जाकर पता लगाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, 18 नवंबर से अब तक मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में तकरीबन 500 लोग विदेशों से आए हैं. ज्यादातर लोग यूएई, दुबई, अबू धाबी, अमेरिका और बांग्लादेश से आए हैं. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर में महज 205 लोग आए है, जिनमें 100 का कोई अता पता नहीं लग पाया है. सदर अस्पताल में बनाए गए कॉल सेंटर से लगातार इन सभी के मोबाइल पर कॉल किया जा रहा है, लेकिन सभी ने मोबाइल को स्वीच ऑफ कर दिया है.

सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर में सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, देखें वीडियो

सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा के मुताबिक, सभी पीएचसी और सीएचसी प्रभारियों को अलर्ट कर दिया गया है. विदेश से आए उन लोगों का नाम पता दे दिया गया है. सभी प्रभारियों को घर पर जाकर पता करने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रभारियों को निर्देश दिया कि जिन लोगों ने कोरोना का जांच नहीं करवाया है तो सभी का कोविड जांच करें. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी प्राइवेट हॉस्पिटल बिना बताए कोरोना मरीजों का इलाज करता है और इसकी सूचना अगर स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी जाती है तो उक्त अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें