HIV पीड़ित को नहीं मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ, दूसरी बार की आत्मदाह की कोशिश
_1612600446958_1612600455108.jpg)
मुजफ्फरपुर. सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने पर गायघाट प्रखंड के एचआईवी पॉजिटिव मरीज में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में आत्मदाह करने की कोशिश की.इसके बाद नगर पुलिस ने सदर थाना रोड से उसे हिरासत में ले लिया. मरीज के पास से कोल्ड ड्रिंक की बोतल में केरोसीन भी बरामद किया गया है. पुलिस द्वारा उसे थाने में ले जाकर पूछताछ की गई.
इसके बाद नगर थानेदार ओमप्रकाश के आदेश पर उसे एसडीओ पूर्वी डॉ कुंदन कुमार के सामने पेश किया गया. एसडीओ ने उससे पूछताछ करके उसे पीआर बांड पर छोड़ने का आदेश दिया. गौरतलब है कि 2019 में भी उसने सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिलने पर आत्महत्या की कोशिश की थी.
मुजफ्फरपुर: अधीक्षण अभियंता ने बकायादारों के बिजली काटने के लिए दिए निर्देश
एसडीओ पूर्वी ने बताया कि पीड़ित को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है. उससे जब नहीं मिलने वाली सरकारी सुविधाओं और लाभ के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे राशन, दवा और पेंशन नहीं मिल रहा है. लेकिन उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में नहीं है. शौचालय के लिए भी राशि नहीं दी गई है. उसका नाम सूची में नहीं है. इस मामले में गायघाट बीडीओ को उसका नाम, आवास और शौचालय योजना की सूची में दर्ज कर जल्द सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: अधीक्षण अभियंता ने बकायादारों के बिजली काटने के लिए दिए निर्देश
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 1050 व चांदी 1790 रुपए गिरी, आज का मंडी भाव
मुजफ्फरपुर: भारती जूनियर की लगातार तीसरी जीत, BSTT एकेडमी को 93 रनों से हराया
भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच देखेंगे मुजफ्फरपुर के सुधीर, सौरव गांगुली से मिली परमिशन