ससुराल आए युवक पर पत्नी को डुबो कर मारने का आरोप , हत्या की एफआईआर

Smart News Team, Last updated: Thu, 6th Aug 2020, 8:23 PM IST
  • 14 माह पूर्व ही हुई थी शादी 
नदी में डुबो कर हत्या 

मुरौल प्रखंड के मालपुर गांव स्थित जमुआरी नदी से मगंलवार मंगलवार को दोपहर में ग्रामीणों ने एक नवविवाहिता की लाश देखा। पुलिस की सहायता से मृतका की पहचान मालपुर गांव के ही राजीव कुमार राय की 20 वर्षीया पुत्री ज्योति कुमारी के रूप में हुई। मामले में मृतक के पिता ने दामाद विक्की कुमार पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर ज्योति को पानी में डूबो कर मार डालने का आरोप लगाया है। सकरा थाने की पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक रौशन कुमार को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार ज्योति की शादी 14 माह पूर्व वैशाली जिले के पातेपुर थाना के मकरनपुर गांव के विक्की कुमार के साथ हुई थी। मृतका के पिता राजीव कुमार राय ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात विक्की कुमार अपने ससुराल आया था। मंगलवार करीब 11 बजे विक्की अपनी पत्नी के साथ मालपुर और मकरनपुर गांव के एक युवक के साथ जमुआरी नदी की ओर गया। वहां अपने साथियों के साथ मिलकर ज्योति कुमारी की हत्या पानी में डूबो कर कर दी। पत्नी की हत्या के बाद विक्की फरार हो गया। इस कांड को लेकर पुलिस को आवेदन दिया है। इसमें मृतका के पति विक्की कुमार, मालपुर अग्रैल गांव के रौशन कुमार, दीपक कुमार और मकरनपुर गांव के लालू राय को नामजद किया गया है। हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। सकरा थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है। एक आरोपित रौशन कुमार को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें