मुजफ्फरपुर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, नहर बंदकर बनाया मकान

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 3:24 PM IST
  • मुशहरी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसपर पक्का निर्माण करा दिया गया. फिलहाल डीएम को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात भी कही गई.
सरकारी जमीन पर हुआ अवैध निर्माण

मुजफ्फरपुर: मुशहरी के भीखनपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. यहां नहर को बंद कराकर पक्का निर्माण करा दिया गया. मामले की जानकारी होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने डीएम को अतिक्रमण हटाने निर्देश दे दिए हैं. इसके अलावा दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को भी कहा है.

दरअसल सीओ से जांच कराने पर ये बात सामने आई कि कब्जा की गई जमीन बिहार सरकार के नाम पर है. कब्जाधारी ने बताया कि चकबंदी से उसे ये जमीन मिली है. इसकी जमाबंदी भी कायम हो चुकी है. जमाबंदी से पूर्व विभिन्न व्यक्तियों के नाम से दाखिल-खारिज भी हो चुका है.

बिहार बोर्ड BSEB आज से 12वीं इंटर परीक्षा शुरू, देखें एडमिट कार्ड से जुड़े नियम

आपको बता दें कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत देवेंद्र पाठक ने प्रमंडलीय आयुक्त के फैसले के खिलाफ द्वितीय अपीलीय प्राधिकार अपर मुख्य सचिव के यहां वाद दायर किया था.

मुजफ्फरपुर: वाहन चेकिंग में शिकायत आने पर रेंज आईजी ने शुरू की नई पहल

सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई थी कि भीखनपुर पंचायत में रसूलपुर बांध को पार कर बूढ़ी गंडक में मिलने वाली नहर को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं उस सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण भी करा दिया गया. जिसके बाद डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें