मुजफ्फरपुर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, नहर बंदकर बनाया मकान
- मुशहरी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसपर पक्का निर्माण करा दिया गया. फिलहाल डीएम को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दे दिया गया है. इसके अलावा दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात भी कही गई.

मुजफ्फरपुर: मुशहरी के भीखनपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है. यहां नहर को बंद कराकर पक्का निर्माण करा दिया गया. मामले की जानकारी होने के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने डीएम को अतिक्रमण हटाने निर्देश दे दिए हैं. इसके अलावा दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने को भी कहा है.
दरअसल सीओ से जांच कराने पर ये बात सामने आई कि कब्जा की गई जमीन बिहार सरकार के नाम पर है. कब्जाधारी ने बताया कि चकबंदी से उसे ये जमीन मिली है. इसकी जमाबंदी भी कायम हो चुकी है. जमाबंदी से पूर्व विभिन्न व्यक्तियों के नाम से दाखिल-खारिज भी हो चुका है.
बिहार बोर्ड BSEB आज से 12वीं इंटर परीक्षा शुरू, देखें एडमिट कार्ड से जुड़े नियम
आपको बता दें कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत देवेंद्र पाठक ने प्रमंडलीय आयुक्त के फैसले के खिलाफ द्वितीय अपीलीय प्राधिकार अपर मुख्य सचिव के यहां वाद दायर किया था.
मुजफ्फरपुर: वाहन चेकिंग में शिकायत आने पर रेंज आईजी ने शुरू की नई पहल
सुनवाई के दौरान ये बात सामने आई थी कि भीखनपुर पंचायत में रसूलपुर बांध को पार कर बूढ़ी गंडक में मिलने वाली नहर को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं उस सरकारी जमीन पर मकान का निर्माण भी करा दिया गया. जिसके बाद डीएम को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार एक फरवरी रेट: सोना-चांदी की रफ्तार थमी, सब्जी के थोक रेट
पेट्रोल डीजल 1 फरवरी का रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर में नहीं बढ़े दाम
मुजफ्फरपुर में चोरों का आतंक, किसान के घर 10 लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर: जिले के 2 हजार से अधिक स्कूलों के जमीन संबंधी कागजात नहीं