बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Smart News Team, Last updated: Thu, 19th Aug 2021, 10:57 PM IST
  • मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

मुजफ्फरपुर. बिहार के अधिकांश जिलों में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिहार के 21 जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने का अंदेशा जताया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार झारखंड की ओर चक्रवाती परिसंचरण की स्थिति बनी हुई है और जमशेदपुर से टर्फ लाइन गुजर रही है. इसी के चलते आने वाले 24 घंटों में गरज के साथ बादलों के बरसने की संभावना है.

बताते चलें कि बिहार में पिछले कई दिनों से मूसलाधार वर्षा हो रही है. भारी बारिश से बिहार के कई इलाके बाढ़ की समस्या का सामना कर रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र की और से बिहार के जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, जहानाबाद, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर और जमुई जिले में एक या दो स्थानों पर गरज तड़क के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आंशका है. मौसम विभाग ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.

बारिश से मुजफ्फरपुर का हाल बेहाल, पानी से डूबी सड़कें, घरों से निकलना दुश्वार

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि इन इलाकों में आंशिक बारिश हो सकती है. पिछले 24 घंटों में मुजफ्फरपुर के मीनापुर में 100 मिमी, मुरलीगंज, सिसवन में 40 मिमी, ठाकुरगंज एवं लखीसराय में 30 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा वीरपुर और फारबिसगंज में 24.8 मिमी, सुपौल में 24.3 मिमी, खगड़ियाोमं 24 मिमी, देव में 18.6 मिमी, रफीगंज में 16.8 मिमी, नरपतगंज में 16.2 मिमी बारिश हुई. बारिश के कारण बिहार में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ का पानी खेतों तक पहुंच गया है. भारी बारिश के अलर्ट से किसानों के खेत लगी फसलों के खराब होने का संकट मंडरा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें