मौसम विभाग का पूर्वानुमान, मुजफ्फरपुर समेत बिहार के इन इलाकों में 30 सितंबर तक होगी झमाझम बारिश
- मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. जबकि 18 से 19 सितंबर और 22 से 23 सितंबर के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि 23 सितंबर तक बिहार में भारी बारिश नहीं होगी.

मुजफ्फरपुर. बिहार में मानसून सक्रिय है. इस वजह से बिहार में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 30 सितंबर तक बिहार में झमाझम बारिश होगी. 30 सितंबर के बाद फिर धीरे-धीरे बारिश में कमी आने लगेगी. शनिवार के दिन बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. गोपालंगज के हथुआ में सबसे ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई. गोपालंगज के हथुआ में 120 मिलीमीटर बारिश हुई.
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मौजूदा वक्त में मानसून की ट्रफ लाइन बीकानेर, मध्य प्रदेश के सतना एवं जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. जबकि ओडिशा में चक्रवात बनने के कारण प्रदेश में अच्छी बारिश जारी है. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान में कहा गया है कि मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले के कुछ हिस्सों में बारिश होगी. जबकि 18 से 19 सितंबर और 22 से 23 सितंबर के बीच राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि 23 सितंबर तक बिहार में भारी बारिश नहीं होगी. इसलिए किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
बिहार पंचायत चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर DM की कड़ी कार्रवाई, 6 दबंगो को किया जिलाबदर
पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से सटे इलाकों में भारी बारिश होगी. साथ ही मौसम विज्ञान विभाग के दिल्ली केंद्र से जारी राष्ट्रीय पूर्वानुमान में भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में लगातार तेज बारिश की संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश में होने वाली इस बारिश का असर बिहार के चंपारण, सारण, सिवान, गोपालगंज, बक्सर और आरा जैसे जिलों में देखने को मिलेगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: बदमाशों ने कार में महिला का अपहरण कर की लूटपाट, भाड़े के लिए 50 रुपये देकर छोड़ा
मुजफ्फरपुर में भरे बाजार 30 राउंड फायरिंग कर निकल गए बदमाश, देखती रह गई पुलिस
मुजफ्फरपुर में बैंक लूटने गए बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 6 घायल, एक अपराधी की मौत
लापरवाही: मुजफ्फरपुर पुलिस को आंखों ही आंखों में चकमा देकर पेशी पर लाया गया अपराधी फरार