नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी, दर्जनों लोगों से 42 हजार रुपये लेकर आरोपी फरार

Smart News Team, Last updated: Sat, 24th Jul 2021, 9:57 AM IST
  • मुजफ्फरपुर के चंदवारा में दर्जनों लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने का वादा कर के ठगी का मामला सामने आया है. ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर सबसे 42 हजार रुपये लिए और फिर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी, दर्जनों लोगों से 42 हजार रूपये लेकर आरोपी फरार

मुजफ्फरपुर. कोरोना महामारी के समय में जाने कितने लोगों की नौकरियां चली गई हैं और जाने कितने लोगों को नौकरी को तलाश है. ऐसे में कुछ शातिर लोग इस समय में लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उनसे नौकरी के नाम पर पैसे हड़प रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को चंदवारा मोहल्ले से आया जहां ठग ने करीब आधा दर्जन लोगों से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 42 हजार रुपये लिये. जिसके बाद आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया. ठगी के शिकार हुए लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

ठगी का शिकार हुए लोगों ने विक्की कुमार, मो. दानिश अनवर, मोतिउर रहमान और विकास शर्मा हैं जिन्होंने नगर थाने में मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा की इस ठगी का आरोपी शिवहर जिले के गौरइया निवासी कमरूजमा उर्फ छोटे है. जिसने सरकारी नौकरी दिलाने का लालच देकर सबसे 42 हजार रुपये ले लिये. समय पर नौकरी नहीं मिली तो लोगों ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू जिसके दौरान छोटे ने उन्हें एक चेक दिया. चेक लेकर बैंक में गए तो तो वह बाउंस हो गया क्योंकि अकाउंट में पैसे नहीं थे.

बाढ़ की आड़ में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, युवक नाव से कर रहे हैं घरों की सुरक्षा

बैंक से चेक वापस लेकर वापस लौटे लोग जब आरोपी के फिर से घर गए तो मालूम हुआ कि वह फरार है. मामला थोड़ा बड़ा तो जानकारी मिली की उसने सरकारी नौकरी का लालच देकर मो. दानिश अनवर, मोतिउर रहमान और विकास शर्मा समेत आधा दर्जन लोगों से भी लाखों रुपये ले रखे हैं. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस को दी शिकायत में विक्की कुमार ने बताया कि आरोपित चंदवारा में किराये की मकान में अपने एनजीओ का कार्यालय चलाता था. सबसे अच्छा व्यवहार कर के उसने पहले सबका विश्वास जीता फिर इस ठगी को अंजाम दिया.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें