मुजफ्फरपुर: अलाव से लगी आग में पूरा घर जलकर राख, चार की मौत
मुजफ्फरपुर: शहर के मोतीपुर थाने स्थित पंचरुखी गांव के निवासी मोहन साह के घर में अचानक से आग लग गई. जिसके कारण घर में चार मवेशी की मौके पर आग में झुलस जाने के चलते उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से 50 हजार रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. मामले को देख रहे सीओ अरविंद कुमार अजित ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.
वहीं, आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. इसी भगदड़ के बीच लोगों ने स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. फिर सूचना पाते ही मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने का काम किया. लेकिन इस आग के लगने पर मकान मालिक मनोज साह का कहना है कि इसके पीछे मवेशियों की झोपड़ी में रखा अलाव हो सकता है, जिसके कारण यह सब हुआ हो.
अभी इसकी बारीकी से जांच पुलिस प्रशासन कर रहा है. पुलिस का कहना है जांच पूरी हो जाए तभी असल कारण के बारे में कुछ कहा जा सकता है.
छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने पर अब कर सकेंगे अधिकारी से शिकायत
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: तारिर्कुर रहमान होंगे 20 सदस्यीय बिहार टीम के कोच
जिला अंडर-14 लीग: क्रिकेट एकेडमी ने डायमंड क्रिकेट क्लब को हराया
अन्य खबरें
जिला अंडर-14 लीग: क्रिकेट एकेडमी ने डायमंड क्रिकेट क्लब को हराया
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: तारिर्कुर रहमान होंगे 20 सदस्यीय बिहार टीम के कोच
पंचायत सचिव ने सरकारी पैसा लेकर भी नहीं बनवाया सामुदायिक शौचालय, जांच शुरू
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की तेजी थमी,आज का भाव,सब्जी मंडी थोक रेट