मुजफ्फरपुर में लगातार चोरी की घटना ने बढ़ाई पुलिस की टेंशन, आधा दर्जन संदिग्ध गिरफ्तार

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 9th Dec 2021, 2:27 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में एक सप्ताह के अंदर चोरी की तीन बड़ी घटनाएं हुई है. लगातार चोरी की इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस अब फिंगर प्रिंट के माध्यम से चोरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
(प्रतीकात्मक फोटो)

मुजफ्फरपुर. जिले के करजा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना लगातार जारी है. चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं पुलिस महकमा भी परेशान है. दरअसल, पुलिस प्रशासन लगातर हो रही चोरी की घटना को रोकने में नाकामयाब साबित हो रहा है. अब पुलिस-प्रशासन का सिरदर्द बढ़ता जा रहा है. बताया जा रहा है कि महज एक सप्ताह के अंदर चोरी की तीन बड़ी घटनाएं हुई है. लेकिन पुलिस को अब तक कोई खास कामयाबी नहीं मिली है. पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस अब तकनीक के सहारे आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. दरअसल, घटनास्थल से उठाए गए फिंगर प्रिंट की जांच हो रही है. इस बीच पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों एक ज्वेलरी दुकान में चोरों ने लाखों की चोरी की थी. यह ज्वेवलरी की दुकान थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी स्थित है.

मुजफ्फरपुर: देवर ने शादी का झांसा देकर विधवा भाभी का किया यौन शोषण, हड़पे 4 लाख रुपये

ज्वेलरी दुकान में चोरी का मामला शांत भी नहीं हुआ था और अब एक और मामला सामने आ गया है. दरअसल, चोरों ने बंद घर का ताला काट लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने जिस घर में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है वह घर थाना से सटा हुआ है. वहीं चोरी के एक अन्य वारदात में चोरों ने आठ घरों का ताला काट करीब 20 लाख की संपत्ति चोरी कर ली. मामला करजा थाना क्षेत्र के बरौना गांव की है. बताया जा रहा है कि सभी मामलों में श्वान दस्ते की टीम बुलाई गई. वहीं इसकी जांच भी अत्याधुनिक तरीके से करने का दावा किया गया जिसके तहत फिंगर प्रिंट से संदिग्धों का मिलान हो रहा है. साथ ही तकरीबन आधा दर्जन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें