Indian Railways : परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले करें चेक
- गुरुवार को सुगौली-मझौलिया रेलखंड के बीच रेल पुल पर पानी के दबाव के कारण चार ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से परिचालन होगा. ये जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बुधवार को दी है.

गुरुवार को सुगौली-मझौलिया रेलखंड के बीच रेल पुल पर पानी के दबाव के कारण चार ट्रेनों का परिवर्तित मार्ग से परिचालन होगा. ये जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बुधवार को दी है. सामने आ रही जानकारी के अनुसार ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी.
इनमें 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते और बरौनी से खुलने वाली 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. इसके अलावा बताया जा रहा है इन ट्रेनों को रद किया गया है. उनमें नरकटियागंज से खुलने वाली 05216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल
मुजफ्फरपुर: बाइक सवार इंटर के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, SKMCH में भर्ती
इसके अलावा 05210 नरकटियागंज-रक्सौल स्पेशल, 05215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज स्पेशल, 05209 रक्सौल-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन शामिल है. वहीं इन ट्रेनों का होगा आंशिक समापन. पाटलिपुत्र से खुलने वाली 05201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.
RCP सिंह को मंत्री बनने पर ना बधाई ना शुभकामना, क्या फिर नाराज हैं नीतीश कुमार ?
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: बाइक सवार इंटर के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, SKMCH में भर्ती
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने दी हरी झंडी, बिहार भेजी नैनो यूरिया की पहली खेप
अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने OT से लेकर कैश काउंटर तोड़ा
UPSC CMS 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 838 पदों पर 27 जुलाई तक करें आवेदन