बिहार में बन रहा देश का सबसे बड़ा फूड पार्क, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

Komal Sultaniya, Last updated: Fri, 11th Feb 2022, 8:36 AM IST
  • बिहार के मुजफ्फरपुर को बड़ा तोहफा मिला है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर ब्लॉक में केंद्र सरकार की तरफ से एक मेगा फूड पार्क को मंजूरी मिली है. इस फूड पार्क से 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इस बड़ी सौगात का ऐलान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद कार्यक्रम में किया है.
मुजफ्फरपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा फूड पार्क: शाहनवाज हुसैन

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर को बड़ा तोहफा मिला है. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर ब्लॉक में केंद्र सरकार की तरफ से एक मेगा फूड पार्क को मंजूरी मिली है. इस बड़ी सौगात का ऐलान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद कार्यक्रम में कहा बिहार के मुजफ्फरपुर में बनेगा देश का सबसे बड़ा फूड पार्क. इस फूड पार्क में 5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. गुरुवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया. पिछले वर्ष यानी 10 फरवरी 2021 को उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली थी. उन्होंने इस अवसर पर स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक साल पहले PM नरेंद्र मोदी ने उन्हें बुलाया. पीएम मोदी ने कहा कि “जाओ शाहनवाज बिहार जाओ, वहां उद्योग लगाओ”.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में विकास की गंगा दौड़ेगी. मुजफ्फरपुर में भी हमने 115 करोड़ रुपया दिया है. हाजीपुर में भी 150 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. हम पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं. जब मैं केंद्र में मंत्री था तब मेरी ईमानदारी पर कोई दाग नहीं लगा. उन्होंने कहा कि आज एक साल के भीतर राज्य में हमने कई उद्योग लगा दिए. आरा में इथेनॉल प्लांट बन रहा है. बरौनी में पेप्सी प्लांट तो मुजफ्फरपुर में मेगा फूड पार्क बन रहा है. यह पूरे देश में सबसे बड़ा फूड पार्क होगा.

दुनिया के 75 देशों तक निर्यात होंगे बिहार के प्रोडक्ट्स, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया दावा

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में मंत्री पद पर काम करते हुए मेरे ऊपर कोई दाग नहीं लगा सकता साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे भारत में सबसे कम उम्र में केंद्रीय मंत्री बनने का रिकॉर्ड आज भी मेरे नाम है. इसके अलावा शाहनवाज हुसैन ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास में बखूबी कार्य कर रहे हैं. उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें