मुजफ्फरपुर: घर में काम करने वाले नौकर ने पहले बनाई वीडियो फिर लगा ली फांसी
- मुजफ्फरपुर में इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी के घर केयरटेकर के रूप में काम करने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाई थी.

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक घर पर रहने वाले नौकर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाई जिसमें उसमें कहा कि वह ऐसी गलती कर चुका है जिसके लिए खुद को भी माफ नहीं कर सकता. वीडियो को शूट करने के बाद युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी. शुक्रवार को नौकर जिस घर में काम करता था उस घर के मालिक ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. शक होने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो युवक फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला जिसका शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मुजफ्फरपुर के सरस्वती नगर का है. शुक्रवार को रोहित कुमार नाम के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक एक इंश्योरेंस कंपनी के कर्मचारी इंद्रदेव प्रसाद के घर में काम करता था. युवक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया. वीडियो में उसने कहा कि एक ऐसी गलती हुई है जिसके लिए वह खुद को माफ नहीं कर सकता और गलती का दंड खुद को देने जा रहा है. वीडियो बनाने के बाद वह पंखे के सहारे फंदे पर लटक गया.
दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल समेत 13 ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव, कई ट्रेनों के बदले रूट, फुल लिस्ट
मृतक रोहित समस्तीपुर के सराय रंजन स्थित अहमदपुर का निवासी था. पुलिस ने बताया कि रोहित के मालिक इंद्रदेव प्रसाद ने इस बाबत शिकायत दर्ज कराई और बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. अकेले होने की वजह से उन्होंने एक नौकर को रखा था. घर का सारे काम की जिम्मेदारी उसपर और रहने के लिए एक कमरा भी दिया था. उन्होंने बताया कि दोपहर में आराम करने के लिए वह अपने रूम में गया फिर शाम तक वापस नहीं आया. फोन किया तो कोई जवाब नहीं दिया. फिर कमरे का दरवाजा खटखटाया, जब रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी.
अन्य खबरें
LU के छात्रों ने असुविधाओं को लेकर कैंपस में किया बवाल, मेन गेट बंद किया
पंजाब, दिल्ली, UP से बिहार जाने वाली इन 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का शेड्यूल बदला, लिस्ट
गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा, बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया हवाई दौरा