मुजफ्फरपुर: बाइक सवार इंटर के छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, SKMCH में भर्ती
- बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मार दी. 19 वर्षिय कृष्णनंदन कुमार इंटर का छात्र बताया जा रहा है.

बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के बखरी-पटियासा से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है. जहां बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात नौ बजे बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी. गोली युवक के पेट में जा कर लगी है. साथ ही बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से युवक की बाइक भी बरामद की है.
इससे पहले वहां के स्थानीय लोगों ने युवक को पास के ही एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती करा दिया था. बताया जा रहा है कि फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इसके अलावा परिजनों ने उसके एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने दी हरी झंडी, बिहार भेजी नैनो यूरिया की पहली खेप
वहीं थानेदार सुनील कुमार रजक ने इस बारे में बताया कि युवक की पहचान बोचहां थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर निवासी दिलीप कुमार के बेटे 19 वर्षिय कृष्णनंदन कुमार के रुप में की गई है. इंटर का छात्र बताया जा रहा है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन लूटपाट और आपसी विवाद की बिंदु पर कर रही है. फिलहाल उसका बयान नहीं हो सका है. बयान होने के बाद मामले में खुलासा हो सकेगा.
अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने OT से लेकर कैश काउंटर तोड़ा
अन्य खबरें
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने दी हरी झंडी, बिहार भेजी नैनो यूरिया की पहली खेप
अस्पताल में महिला की मौत पर बवाल, परिजनों ने OT से लेकर कैश काउंटर तोड़ा
UPSC CMS 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 838 पदों पर 27 जुलाई तक करें आवेदन
SBI Loot: मुजफ्फरपुर में स्टेट बैंक से 7 लाख की लूट, लुटेरे की फायरिंग का Video