घायल सहायक को लगी गोली पेट से नहीं निकली, इलाज जारी, पुलिस को सबूत की तलाश

Smart News Team, Last updated: Sat, 2nd Jan 2021, 11:11 AM IST
करजा थाने क्षेत्र के मड़वन कांटी रोड में बुधवार शाम को एक कर्मचारी के सहायक को गोली मार बाइक लूट के मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. करजा थाने के थानाध्यक्ष सरोज कुमार का कहना है कि मामले में पीड़ित का बयान लेकर जांच-पड़ताल तेज कर दी है.
युवक पर चली गोली

मुजफ्फरपुर. करजा थाने क्षेत्र के मड़वन कांटी रोड में बुधवार शाम को एक कर्मचारी के सहायक को गोली मार बाइक लूट के मामले में पुलिस को अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं मिला है. अभी तक घायल सहायक टुनटन राम का ऑपरेशन नहीं हुआ. अभी भी गोली टुनटन के पेट में फंसी हुई है. डॉक्टर ने यह जरूर कहा कि टुनटन की स्थिति खतरे से बहार है.

करजा थाने के थानाध्यक्ष सरोज कुमार का कहना है कि मामले में पीड़ित का बयान लेकर जांच-पड़ताल तेज कर दी है. अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही कोई कार्रवाई होगी. लगातार हम काम कर रहे हैं. 

मुजफ्फरपुर: दिव्यांग जन अधिनियम के तहत FIR ना करने पर दी आत्मदाह की चेतावनी

मालूम हो कि मड़वन कांटी रोड के रास्ते में रक्शा-बहादुर चौक के पास गुरुवार रात को भी हवाई फायरिंग करते हुए बाइल लूट ली थी. जीपीएस लगे होने की वजह ले अपराधी बाइक बथना के पास चौक में छोड़कर भाग गए. इससे यह तो पता चलता है कि बदमाशों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं है.

मुजफ्फरपुर: बीमार पति से मिलने लुधियाना जा रही महिला से रेलवे स्टेशन पर ठगी

करजा पुलिस ने बाइक तो बरामद कर ली लेकिन लोगों अब डरे हुए है. इस वजह से वह पुलिल प्रशासन से भी गुस्सा है. लोगों का कहना कि किसी भी समय कोई भी लुटरों का शिकार हो सकता है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार का कहना है कि इलाके में पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है. मड़वन और करजा में वाहन चेक करने का भी अभियान चलाया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें