अफेयर पर पत्नी ने किया गुस्सा तो पति ने मौत के घाट उतारा, भाई ने कराया अरेस्ट

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Apr 2021, 9:59 AM IST
  • मुजफ्फरपुर में दूसरी महिला से संबंध रखने के लिए पति ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मृतका के भाई ने पुलिस के सामने बहन की मौत का राज खोला.
मुजफ्फरपुर में पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के नगर थाना इलाके के सिकंदरपुर में एक शादीशुदा महिला की मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि मृत महिला के पति ने ही उसकी हत्या की है. सिकंदरपुर के बालूघाट बांध क्षेत्र में रिंकी नामक महिला की शनिवार को मौत हुई थी. जिसको लेकर रिंकी के भाई रंजीत कुमार ने पुलिस को बयान दिया कि रिंकी के पति राजेश का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर था.

बहन के पति पर आरोप लगाते हुए रंजीत कुमार ने कहा कि रिंकी ने दूसरी महिला के साथ संबंधों को लेकर विरोध किया था. जिससे नाराज होकर राजेश ने अपनी पत्नी रिंकी को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का इस मामले पर कहना है कि परिवार के बयान के बाद केस दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को ही आरोपी पति राजेश कुमार को अरेस्ट करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. 

CSBC Bihar Police Constable Result 2019: 11838 अभ्यार्थियों का हुआ चयन, देखें लिस्ट

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को रिंकी का शव उसके बेडरूम से मिला था. वहीं रिंकी के मायके वालों ने ही पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. पुलिस ने शव को एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. 

प्रेमी से शादी को उसके गांव पहुंची गर्भवती प्रेमिका, पंचायत ने सुनाया ये फैसला 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें