सीतामढ़ी के रुनीसैदपुर में सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, देखें वीडियो

ABHINAV AZAD, Last updated: Thu, 16th Dec 2021, 12:27 PM IST
  • सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर में गैस गोदाम के बाहर खड़ी 10 पहिया गैस लोड ट्रक में अचानक आग लग गई. इस दौरान सिलेंडर विस्फोट होने लगा. सूचना मिलने पर सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर पुलिस मौके पर पहुंची. खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है.

मुजफ्फरपुर. गुरुवार सुबह गैस गोदाम के बाहर खड़ी 10 पहिया गैस लोड ट्रक में अचानक आग लग गई. घटना जिले के औराई प्रखंड से सटे सीतामढ़ी जिले के रुनीसैदपुर का है. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया. इस दौरान सिलेंडर विस्फोट होने लगा. ट्रक चालक और खलासी के अलावा गैस गोदाम पर काम करने वाले कर्मी भी मौके से फरार हो गए. सिलेंडर विस्फोट होने की आवाज 2 किलोमीटर दूर तक सुनी जा सकती थी. आग की लपटें आसमान में कई मीटर ऊपर तक देखी जा सकती थी.

इस बीच घटना की जानकारी सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली. सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर पुलिस ने एनएच-77 के रुनीसैदपुर चौक के 2 किलोमीटर पहले से यातायात को रोक दिया. मौके पर सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. लेकिन फायर ब्रिगेड के पास बेहतर संसाधन नहीं होने की वजह से दूर से ही रेस्क्यू का काम शुरू किया गया. मौके पर प्रशासन फायर ब्रिगेड जिला पुलिस की टीम कैंप कर रही है. एहतियात के तौर पर आसपास के बस्ती को भी खाली करवा दिया गया है. बताया जा रहा है कि गोदाम के आगे और पीछे 11 पेट्रोल पंप है. उसके कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है.

Omicron Variant: बिहार सरकार ने जारी किया नया गाइडलाइन, ये होंगे प्रोटोकॉल, डिटेल्स

ऐसा माना जा रहा है कि गोदाम पर गैस लेने पहुंचे किसी ग्राहक ने सिगरेट फेंक कर ट्रक की ओर फेंक दिया. इस वजह से ट्रक में आग लग गई. मामले में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है. हालांकि आग को बुझाने के दौरान चालक और गैस गोदाम कर्मी के आंशिक रूप से झुलसने की खबर है. बहरहाल, रेस्क्यू का काम जारी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें