EESL के भुगतान को लेकर नगर आयुक्त और मेयर आमने-सामने, 23 जनवरी तक देने है पैसे

मुजफ्फरपुर. एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL) को 63 लाख के भुगतान को लेकर फिर मेयर सुरेश कुमार और नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय के बीच विवाद हो गया. भुगतान की फाइल को लेकर दोनों आमने-सामने हैं.
निगम के पास एजेंसी का करीब पांच करोड़ रुपये बकाया है. इसकी पहली किस्त के रूप में 63 लाख रुपये 23 जनवरी तक देने है. नगर विकास एवं आवास विभाग की अल्टीमेटम की अवधि 23 जनवरी को खत्म हो जाएगी. मंगलवार को मेयर सुरेश कुमार के चेंबर में जाकर नगर आयुक्त विवेक रंजन ने विभागीय पत्र का हवाला दिया. फाइल लौटाने को कहा, लेकिन बात नहीं बनी. इस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी.
लापरवाही! पानी की तरह पैसा बहा रहा रेलवे, नहीं भरे जा रहे प्लेटफार्म के गड्ढे
मेयर सुरेश कुमार का कहना हेैं कि भुगतान की फाइल पर अनुशंसा, अनुमोदन और अवलोकन के बिंदु पर स्थिति स्पष्ट नहीं है. नगर आयुक्त विवेक रंजन ने कहा कि राशि का भुगतान नहीं होने से ढाई साल से 14 हजार स्ट्रीट लाइट की मेटेनेंस ठप है. बता दें कि नगर आयुक्त ने फाइल को लेकर मेयर को मौखिक और लिखित रूप में दो बार फाइल लौटाने के लिए पत्र लिखा है.
मुजफ्फरपुर के कचरा प्रोसेसिंग मॉडल को अपनाने जा रहा पटना नगर निगम
एजेंसी ईईएसएल को पैसे देने की तारिख पास आ रही है लेकिन मेयर के फाइल पर साइन न करने के कारण नगर आयुक्त की परेशानी बढ़ गई है. ऑटो टिपर घोटाले मामले में फंसे मेयर फाइल पर हस्ताक्षर को लेकर सावधानी से कदम बढ़ा रहे हैं. फिलहाल मेयर के पास 24 दिनों से कंपनी के भुगतान की फाइल लंबित है. दोनों के बीच सुलह कराने की एक पार्षद कोशिश कर रहे हैं
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: शिवम के शतक से जीता गायत्री क्रिकेट क्लब
लापरवाही! पानी की तरह पैसा बहा रहा रेलवे, नहीं भरे जा रहे प्लेटफार्म के गड्ढे
मुजफ्फरपुर के कचरा प्रोसेसिंग मॉडल को अपनाने जा रहा पटना नगर निगम
तांडव विवाद: मुजफ्फरपुर में वेब सीरीज से जुड़े करीब 100 लोगों के खिलाफ FIR