नाबालिग बेटी को मिली जमीनी विवाद की सजा, युवक ने स्कूल में घुसकर जबरन भरी छात्रा की मांग, FIR
- मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कुछ युवक चाकू और तलवार लेकर स्कूल में घुस गए और पढ़ रही शिक्षक को बंदी बना लिया. फिर एक युवक ने नौवीं कक्षा की छात्रा के मांग में सिंदूर भर दिया. मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया पीड़ित छात्रा के पिता का आरोपियों के साथ जमीन को लेकर विवाद है. आरोपी की पहचान मोना सहनी के पुत्र राजू सहनी के रूप में हुई है.

मुजफ्फरपुर: बुधवार को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में हैरान करने वाली घटना घटी. कुछ युवक जमीनी विवाद के चलते चाकू और तलवार लेकर स्कूल में घुस गए और पढ़ा रही शिक्षक को बंदी बना लिया. फिर एक युवक ने नौवीं कक्षा की छात्रा के मांग में सिंदूर भर दिया. इस घटना ने पुलिस प्रसाशन द्वारा महिला सुरक्षा के किए जाने वाला दावा का पोल खोल दिया है. अब महिलायें स्कूल में भी सुरक्षित नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही मोतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने इस घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को दी है.
घटना के वक्त क्लास में पढ़ा रही शिक्षिका के अनुसार ने अचानक से चार-पांच युवक क्लास में घुस गए. सभी के पास तलवार और चाकू थे. घुसते ही बदमाशों ने सभी को धमकाते हुए चुपचाप बैठे रहने की हिदायत दी. एक बदमाश ने छात्रा की मांग में सिंदूर भर दिया. वहीं पीड़ित छात्रा इस घटना के बाद डिप्रेशन में है. वह घटना के बाद से लगातार सिर्फ रो- रही है. परिवार के लोग काफी डरे सहमे है. ग्रामीण लोग भी स्कूल में हुई इस तरह की घटना से हक्का-बक्का है.
शराबबंदी के बावजूद नशे से धुत्त BJP नेता का पटना में हाईवोल्टेज ड्रामा, गिरफ्तार
मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया पीड़ित छात्रा के पिता का आरोपियों के साथ जमीन को लेकर विवाद है. आरोपी की पहचान मोना सहनी के पुत्र राजू सहनी के रूप में हुई है. पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर राजू समेत पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपित राजू सहनी कुछ दिन पहले ही गांव आया है. वह दूसरे बाहर नौकरी करता है. पीड़ित परिवार ने आरोपित के घर के बगल में एक जमीन खरीदी थी. इसी जमीन को लेकर दोनों के बीच लड़ाई जारी है.
अन्य खबरें
शराबबंदी के बावजूद नशे से धुत्त BJP नेता का पटना में हाईवोल्टेज ड्रामा, गिरफ्तार
नगर निगम कर्मचारियों की हड़ताल के बीच कूड़ा घर बनी पटना में सड़कें, ऐसा है हाल
पुरुष प्रधान, म्हारो राजस्थान: साक्षरता दर में बेटों के मुकाबले बेटियां काफी पीछे