मुजफ्फरपुर CCTV: 12 साल के बच्चे ने एक हफ्ता रेकी की, चुरा ली दारोगा की पिस्तौल

Smart News Team, Last updated: Thu, 27th Aug 2020, 11:10 PM IST
  • मुजफ्फरपुर में दारोगा के सरकारी आवास में घुसकर सरकारी पिस्टल उड़ाने वाला चोर एक 12 साल की बच्चा निकला है.
 12 साल के बच्चे ने चुराई थी दारोगा जी की सरकारी पिस्टल

मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा शंभूनाथ झा की सर्विस पिस्टल 12 साल के एक बालक ने चुराई थी. चोरी से पहले उसने एक सप्ताह दारोगा के घर सरकारी आवास के बाहर रेकी की थी. आरोपी बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में खाना बनाती है. पुलिस पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसने एक दोस्त के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी बच्चे ने पुलिस से बताया कि उसकी मां थाना परिसर में बने सरकारी आवास में झाड़ू-पोछा करने और खाना बनाने आती थी. कई बार वह खुद भी मां के साथ आता था. कई बार वह खाना लेकर भी आता था. इसी दौरान उसने दोस्त के साथ मिलकर पिस्टल चोरी करने की साजिश रची. एक सप्ताह तक दोनों ने रेकी की और पता लगाया कि दारोगा कब आते हैं, फिर कब जाते हैं.

मुजफ्फरपुर में सरकारी आवास का ताला तोड़कर दारोगा जी की पिस्टल ले उड़े चोर

दारोगा की पूरी जानकारी लेने के बाद 22 अगस्त की रात को ताला तोड़ पिस्टल चोरी कर ली. आरोपी ने सर्विस पिस्टल को अपने घर की छप्पर में छुपा दी.

मुजफ्फरपुर: नई सेवा शर्त के खिलाफ TET, STET शिक्षकों का फैमिली के साथ प्रदर्शन

पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीव फुटेज खंगाली तो आरोपी दिख गया. पुलिस ने आरोपी बच्चे को पकड़ लिया. अब पूछताछ के बाद उसे बाल पर्यवेक्षण गृह भेजा जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें