मुजफ्फरपुर CCTV: 12 साल के बच्चे ने एक हफ्ता रेकी की, चुरा ली दारोगा की पिस्तौल
- मुजफ्फरपुर में दारोगा के सरकारी आवास में घुसकर सरकारी पिस्टल उड़ाने वाला चोर एक 12 साल की बच्चा निकला है.

मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाने के दारोगा शंभूनाथ झा की सर्विस पिस्टल 12 साल के एक बालक ने चुराई थी. चोरी से पहले उसने एक सप्ताह दारोगा के घर सरकारी आवास के बाहर रेकी की थी. आरोपी बच्चे के पिता मजदूरी करते हैं और मां घरों में खाना बनाती है. पुलिस पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसने एक दोस्त के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था.
आरोपी बच्चे ने पुलिस से बताया कि उसकी मां थाना परिसर में बने सरकारी आवास में झाड़ू-पोछा करने और खाना बनाने आती थी. कई बार वह खुद भी मां के साथ आता था. कई बार वह खाना लेकर भी आता था. इसी दौरान उसने दोस्त के साथ मिलकर पिस्टल चोरी करने की साजिश रची. एक सप्ताह तक दोनों ने रेकी की और पता लगाया कि दारोगा कब आते हैं, फिर कब जाते हैं.
मुजफ्फरपुर में सरकारी आवास का ताला तोड़कर दारोगा जी की पिस्टल ले उड़े चोर
दारोगा की पूरी जानकारी लेने के बाद 22 अगस्त की रात को ताला तोड़ पिस्टल चोरी कर ली. आरोपी ने सर्विस पिस्टल को अपने घर की छप्पर में छुपा दी.
मुजफ्फरपुर: नई सेवा शर्त के खिलाफ TET, STET शिक्षकों का फैमिली के साथ प्रदर्शन
पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए सीसीटीव फुटेज खंगाली तो आरोपी दिख गया. पुलिस ने आरोपी बच्चे को पकड़ लिया. अब पूछताछ के बाद उसे बाल पर्यवेक्षण गृह भेजा जा रहा है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: नई सेवा शर्त के खिलाफ TET, STET शिक्षकों का फैमिली के साथ प्रदर्शन
सैलून संचालक की हत्या से दहला मुजफ्फरपुर, एनएच के सर्विस लेन में पड़ी मिली लाश
मुजफ्फरपुर में सरकारी आवास का ताला तोड़कर दारोगा जी की पिस्टल ले उड़े चोर
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड आरोपी ब्रजेश ठाकुर पर चलेगा मनी लॉन्ड्रिंग केस