खादी-ग्रामोद्योग में तैयार होंगे रेशम समेत 26 उत्पाद, मिलेगी ट्रेनिंग

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 8:57 AM IST
  • खादी और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए खास तैयारी की जा रही है. अब शहद, अगरबत्ती समेत 26 उत्पादों का उत्पादन होने वाला है. इस काम के लिए वर्करों को ट्रेनिंग तक दी जाएगी. साथ ही इसी संदर्भ में बिहार राज्य खादी व ग्रामोद्योग संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ने उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन से मुलाकात तक की है.
मुजफ्फरपुर में खादी ग्रामोद्योग

मुजफ्फरपुर. भारत इस वक्त किस तरह से खादी और ग्रामोद्योग के मामले में विकास की राह पर चल रहा है ये बात हम सभी जानते हैं. इसी संदर्भ को ध्यान में रखते हुए अब खादी और ग्रामोद्योग संघ के परिसरों में खादी, रेशम, लहठी, खाद्य तेल, शहद, अगरबत्ती, साबून और जूते- चप्पल के साथ-साथ 26 तरह के उप्तादों का उत्पादन अब होने वाला है. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि उत्पादों को तैयार करने के लिए लोगों को ट्रेनिंग देने की व्यवस्था तक की जाएगी. इस काम को पूरा करने के लिए बिहार राज्य खादी और ग्रामोद्योग संघ उद्योग विभाग से मदद लेने वाला है. इस वक्त फिलहाल विभाग ने संघ से चलने और बंद पड़ी कई इकाईयों के बारे में रिपोर्ट दी है.

कैसे दिया जाएगा काम को अंजाम

इस पूरे काम को अंजाम देने के लिए जल्द ही संघ सभी जिलों में बैठक कर एक रिपोर्ट तैयार करके विभाग को देने वाला है. वही, सूबे के अंदर गया और पूर्णिया के अलावा सभी जिलों में खादी ग्रामोद्योग संघ के परिसर इस वक्त मौजूद हैं. वहां इस योजना को पूरा करने की इस वक्त पूरी तरह से तैयारी चल रही है. जो इकाईयां इस वक्त वक्त बंद पड़ी है उसे फिर से चालू करने के लिए और चल रही इकाईयों की जरूरत को बढ़ाने के लिए संघ विभाग से मदद मांगेगा. ऐसा करते हुए संघ मुजफ्फपुर जिला को एक मॉडल के तैयार पर बाकी जिलों के सामने उदाहरण के तौर पर पेश करने वाला है. इसी संदर्भ में मुजफ्फरपुर के खादी भंडार रोड पर मौजूद 23 एकड़ की जमीन पर जो चल रहे सर्वोदय ग्राम में बंद पड़ी इकाईयों को फिर से शुरु किया जाने वाला है. साथ ही मालीघाट में मौजूद 4 एकड़ और बालूघाट में मौजूद 8 कट्ठा जमीन पर भी उप्तादन केंद्र अब खोल जाएगा.

CM नीतीश ने फिर उठाई जातीय-जनगणना की मांग, कहा- यह सभी के विकास के लिए जरूरी

बैठक में लिया गया ये फैसला

खादी और ग्रामोद्योग बढ़ सकें इसीलिए संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ने सोमवार के दिन पटना में उद्योग मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने संघ के परिसर की उपयोगिता को बढ़ाने और बंद इकाईयों को खोलने से जुड़े मुद्दों पर बातचीत की. उस वक्त विभाग के कई अधिकारी दोनों के साथ मौजूद थे. इस मुलाकात को लेकर संघ के अध्यक्ष अभय कुमार चौधरी ने बताया कि बैठक के दौरान मिले निर्देशों के अंतर्गत कार्यवाही इस वक्त शुरु कर दी गई है. जिला संघ में विस्तृत रिपोर्ट को विभाग को सौंप दिया जाएगा.

बिहार में बड़ा हादसा टला, चलती ट्रेन से निकल गया पहिया, मचा हड़कंप

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें