मुजफ्फरपुर: जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने युवक को बनाया बंधी फिर काट दिया प्राइवेट पार्ट
- जमीनी विवाद के चलते एक युवक को बंधी बना कर दबंगों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. बेहोशी और गंभीर हालत में युवक को एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित के बयान पर दो को नामजद और आधा दर्जन अज्ञात के खिला मुकदमा दर्ज कराया गया है.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है जहां जमीनी विवाद के चलते एक युवक को बंधी बना कर दबंगों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया गया. गंभीर और बेहोशी की हालत में युवक को अहियापुर पुलिस ने एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जिसके बाद पीड़ित के परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए ब्रह्मपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. होश आने पर पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसएसपी जयंतकांत ने कहा कि मामला गंभीर है. इसकी गंभीरता से जांच कराई जा रही है.
जानकारी अनुसार 35 वर्षीय सकलदीप मजदूरी करता है. रविवार को वह साइकिल पर सवार होकर जीरोमाइल चौक जा रहा था. उसी दौरान मझौली निवासी अवधेश पासवान ने उसे अहियापुर के सिपाहपुर में रोक लिया. अवधेश पासवान ने उसे धमकी देते हुए जबरदस्ती एक कार में बैठाया. काट में पहले से चार-पांच लोग बैठे थे. वहां से सभी आरोपी पीड़ित को नगर थाना के सिकंदरपुर ओपी के बालूघाट स्थित एक मकान में ले गए जहां उसे बंधी बना लिया गया. पीड़ित के बयान अनुसार वहां गरहा का सुरेश राय भी मौजूद था. सभी ने मिलकर सकलदीप के साथ मारपीट की और पूरे दिन कमरे में बंद रखा.
इफको ने तैयार किए 'ग्रीन पायलट', किसानों को दिया कृषि ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण
पीड़ित सकलदीप के अनुसार पिस्टल के बल पर एक सादे कागज पर दस्तख्त करा लिया. इसपर उसकी बोचहां स्थित साढ़े आठ धूर जमीन रजिस्ट्री करने और इसके बदले 10 लाख एक हजार रुपये मिलने का पत्र तैयार किया गया. अगले दिन मंगलवार को आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने के लिए चाकू से हमला किया. जिसके बाद उसका नाजुक अंग काटकर जख्मी कर दिया. सकलदीप खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया. जब होश आया तो वह एसकेएमसीएच में भर्ती था.
अहियापुर पुलिस के अनुसार बुधवार को पीड़ित गंभीर अवस्था में चंदवारा ढाब में बेहोश मिला. पेट्रोलिंग पार्टी ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. मौके पर पीड़ित की बहन नीलम पहुंची जिसके बाद पीड़ित को बेहतर इलाज के लिए उसे ब्रह्मपुरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. गुरुवार को उसका ऑपरेशन हुआ. पीड़ित के बयान पर दो को नामजद किया है. इसके अलावा आधा दर्जन अज्ञात के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है.
अन्य खबरें
केवल परीक्षा पास कराना शिक्षण संस्थाओं का उद्देश्य नहीं होना चाहिए- डॉ कृष्ण गोपाल
होलकर कॉलेज के छात्रों का क्लास छोड़ पब पार्टी का वीडियो, फोटो वायरल, नोटिस
PM नरेंद्र मोदी ने किया सरयू नहर का लोकार्पण, UP के 9 जिलों के किसानों को फायदा