मुजफ्फरपुर: बैंक ऑफ बड़ौदा के पहाड़पुर शाखा मैनेजर से मांगी 20 लाख की रंगदारी

Smart News Team, Last updated: Fri, 1st Jan 2021, 10:36 AM IST
  • मुजफ्फरपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पहाड़पुर शाखा मैनेजर से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है. मैनेजर को 22 दिसंबर को धमकी भरा पत्र भेजा गया. मैनेजर ने कांटी थाना में एफआईआर दर्ज करायी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर से मांगी 20 लाख रुपये रंगदारी. ( प्रतीकात्मक फोटो )

मुजफ्फरपुर: शहर के कांटी थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के पहाड़पुर शाखा मैनेजर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी न देने पर मैनेजर को जान से मारने की धमकी दी है. बैक मैनेजर एसके स्वामी ने कांटी थाना में एफआईआर में दर्ज करायी है. बैक मैनेजर को धमकी के लिए स्पीड पोस्ट से पत्र भेजा गया है. मैनेजर ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

मैनेजर स्वामी को 22 दिसंबर को रंगदारी के लिए स्पीड पोस्ट से लेटर भेजा गया. लेटर के अनुसार रंगदारी की मांग बेतिया मंडल कारागार में बंद शिबू मियां द्वारा की गई है. उधर कारागार के अधीक्षक ने बताया कि शिबू मियां मंडल कारागार में बंद था. चार महीने पहले वह जेल से छूट गया. जेल प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि जेल में कोई ओर शिबू मियां तो बंद नही है.

मुजफ्फरपुर: भगवानपुर ‌पुल पर नाम-पता पूछकर बाइकर गैंग मोबाइल ले फरार, FIR‌ दर्ज

जेल प्रशासन ने आंशका जताई है कि किसी अपराधी ने जेल प्रशासन को बदनाम करने के लिए साजिश रची है. एसएसपी जयंतकांत ने कहा, कि जेल के पते से लेटर पर मामला गंभीर हो गया है. वहीं शुरुवाती जांच में पुलिस को पता चला है कि पत्र एमआईटी पोस्ट ऑफिस से स्पीड पोस्ट किया गया है. पुलिस ने पोस्ट ऑफिस में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है. 

राजद की नीतीश कुमार को खुली चनौती-कहा अपने विधायकों को बचा सकते हो तो बचा लो

वहीं मैनेजर स्वामी ने बताया कि दो महीने पहले ही पहाड़पुर में ज्वाइन किया. उन्होंने कहा कि यहां हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि चार साल पहले भी शाखा में इस तरह का पत्र पहाड़पुर शाखा में आया था.

बाबा की करतूत, तांत्रिक ने लड़की को किडनैप करके सेवक संग गैंगरेप किया

बिहार: नए साल 2021 पर हुड़दंगबाजी की तो पड़ेगा महंगा, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें