मुजफ्फरपुर: पूर्व BEO के मुंह पर गुटखा थूक बाइक सवार बदमाशों ने लूटे हजारों रुपए

Smart News Team, Last updated: Thu, 7th Jan 2021, 11:12 AM IST
  • मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर के नया टोला में बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर बीईओ के घर के बाहर से 49 हजार रुपये लूट लिए. वह एसबीआई की रेडक्रास शाखा से पैसे निकालकर लाये थे. काजी मोहम्मदपुर थाना पुलिस के थानेदार ने बताया कि, मामले की जांच के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व बीईओ से लूटे 49 हजार रुपये. ( सांकेतिंक फोटो )

मुजफ्फरपुर: शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के नया टोला में बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर बीईओ से 49 हजार रुपये लूट लिये. रिटायर बीईओ हरिद्वार पांडेय एसबीआई की रेडक्रास शाखा से पैसे निकालकर लाये थे. उन्हें काजी मोहम्मदपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकता दर्ज कराई है. मौके पर पहुंच पुलिस ने बीईओ पांडेण्य से पूछताछ की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है. लेकिन लूटेरे का कोई शुराग नहीं मिला. जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रिटायर बीईओ बैंक से पैसे निकालकर घर पहुंचे, तभी घर के बाहर घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उनपर गुटखा थूक दिया. दोनों में इस बात पर विवाद होने लगा. तभी बदमाशों हाथ से बैग छीनकर स्पीकर चौक की ओर फरार हो गए. बता दें कि इसी गली में पूर्व विधायक का मकान भी है. घटना में पूर्व बीईओ ने बताया, वारदात दोपहर एक बजे के आसपास की हैं. बैग में पैसे के अलावा आधार कार्ड, बैक पासबुक और अन्य सामान भी था.

अधिवक्ता राजकुमार हत्याकांड: आज से लगातार पांच दिन दर्ज होगें 24 गवाहों के बयान

पूर्व बीईओ ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर टाइगर मोबाइल पुलिस के जवान रवि और अरुण कुमार पहुंच गए. वहीं थानाध्यत्क्ष मो. फारुख हुसैन अंसारी ने बताया कि बीईओ द्वारा बताए गए हुलिए पर लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को पकड़ लेगी.

मुजफ्फरपुर: बंदूक दिखाकर बच्चों से लिखवाया जा रहा क,ख,ग... वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर: छात्र की बेरहमी से हत्या, हाथ-पैर और प्राइवेट बांधकर फंदे से लटकाया

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें