मुजफ्फरपुर: रेल लाइन के नीचे से गुजरने वाले नालों की सफाई पर विवाद

मुजफ्फरपुर: कलेक्ट्रेक्ट सभागार में सोमवार को शहर की रेलवे लाइन के नीचे से गुजरने वाले कटही पुल, मालगोदाम, पांडेय गली कल्वर्ट नालों के पानी निकासी को लेकर बैठक हुई. बैठक में जलनिकासी की समस्या का कोई समाधान नहीं हो सका. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि नालों की लम्बाई काफी अधिक है जिसके लिए किसी दीर्घकालिक योजना की जरुरत है. वहीं, डीएम प्रणव कुमार ने नगर निगम को अपने के नालों की सफाई जिम्मदारी दी है, ताकि लोगों को राहत मिल सके.
बैठक में रेलवे अधिकारियों ने कहा, नालों की लम्बाई अधिक होने के कारण सफाई में दिक्कते होती है. कल्याणी से पांडेय गली होते हुए रेलवे लाइन के नीचे से नाला छाता चौक तक जाता है. लम्बाई ज्यादा होने के कारण करीब 40 मीटर नाले की सफाई नहीं हो पाती. नालों का पानी सड़को पर भरने से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बैठक में रेलवे अधिकारियों ने सिर्फ इतना कहकर पल्ला झाड़ लिया कि इसके लिए दीर्घकालिक योजना की जरुरत है.
मुजफ्फरपुर: नकाबपोश बदमाशों ने दवा कारोबारी से लूटे पांच लाख रुपये, आरोपी फरार
डीएम प्रणव कुमार ने सर्किट हाउस से गोबरसही, खबड़ा रेलवे गुमटी के नीचे से गुजरने वाले कल्वर्ट व माड़ीपुर चित्रगुप्तपुरी के पास बने कल्वर्ट को लेकर नगर निगम को सफाई का निर्देश दिया. इसके अलावा रेलवे की ओर से माड़ीपुर से बीवीगंज गुमटी तक करीब डेढ़ किमी में मिट्टी भराई से जो समस्या पैदा हो रही है, उससे निपटने के लिए रेलवे पांच फीट जमीन नाले के लिए छोड़कर ही मिट्टी भराई का काम करे. साथ ही कच्ची पक्की से आगे पुलिया के नीचे एनएचएआई को सफाई कराने का निर्देश दिया गया.
मुजफ्फरपुर: वाहन चेकिंग में शिकायत आने पर रेंज आईजी ने शुरू की नई पहल
डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में नगर आयुक्त, एसडीओ पूर्वी, बुडको के अधिकारी, एनएचएआई के प्रतिनिधि, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी के अलावा कई सामाजिक कार्यकर्ता भी थे. डीएम ने बैठक में आदेश दिया है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: नकाबपोश बदमाशों ने दवा कारोबारी से लूटे पांच लाख रुपये, आरोपी फरार
मुजफ्फरपुर में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण, नहर बंदकर बनाया मकान
बिहार बोर्ड BSEB आज से 12वीं इंटर परीक्षा शुरू, देखें एडमिट कार्ड से जुड़े नियम
मुजफ्फरपुर: वाहन चेकिंग में शिकायत आने पर रेंज आईजी ने शुरू की नई पहल