Muzaffarpur: BRABU पीजी एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड
- बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

मुजफ्फरपुर:बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने पीजी में एडमिशन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी . पिछली बार जारी लिस्ट में गड़बड़ के बाद जांच के लिए गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. तीसरी मेरिट लिस्ट में हुई गड़बड़ी को सुधार कर दिया गया है. साथ ही इसे सोमवार को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. छात्र कल्याण अध्यक्ष डा.प्रमोद कुमार ने कहा है कि लिस्ट मेरिट लिस्ट तैयार कर ली गई है. स्टूडेंट्स वेबसाइट से मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं. कॉलेजों को भी चयण स्टूडेंट्स की लिस्ट विषयवार भेज दी जाएगी.
तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर स्टूडेंट्स को एक सप्ताह का समय नामांकन के लिए दिया जाएगा. इसके बाद सभी पीजी विभाग और कॉलेज बिहार विश्वविद्यालय को नामांकन संबंधित फाइनल रिपोर्ट भेजेंगे. क्लासेस का संचालन इस महीने के अंत तक शुरू करा दिया जाएगा. इसको लेकर विवि की ओर से तैयारी चल रही है. बिहार विश्वविद्यालय की तीसरी मेरिट लिस्ट करीब 1249 सीटों के लिए जारी की जाएगी.
मुजफ्फरपुर : बैंकों से करोड़ों का फ्रॉड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी
सात अगस्त को ही तीसरी सूची जारी की गई थी, लेकिन कई विषयों में दूसरी सूची से तीसरी का कटआफ अधिक हो गया था. ऐसे में चांसलर के आदेश पर उसे रोक दिया गया था और जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी. कमेटी की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद फिर से बदल कर मेरिट लिस्ट तैयार की गई है.
अन्य खबरें
दूध लेने निकली युवती हुई लापता, घरवाले थे प्रेम विवाह के खिलाफ, पुलिस में शिकायत दर्ज
मुजफ्फरपुर : बैंकों से करोड़ों का फ्रॉड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी
मुजफ्फरपुर: घर में काम करने वाले नौकर ने पहले बनाई वीडियो फिर लगा ली फांसी
पंजाब, दिल्ली, UP से बिहार जाने वाली इन 13 एक्सप्रेस ट्रेनों का शेड्यूल बदला, लिस्ट