मुजफ्फरपुर में शुरू हुआ ब्लैक फंगस का इलाज, अब पटना जाने की जरूरत नहीं

Smart News Team, Last updated: Thu, 27th May 2021, 4:45 PM IST
  • ब्लैक फंगस का मामला जैसे ही सामने आया सरकार के साथ मुजफ्फरपुर का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है.
कोरोना के बाद UP में ब्लैक फंगस का कहर, सोमवार को तीन और मौत, 17 मरीज भर्ती

बिहार के मुजफ्परपुर जिले में कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के तीन मरीज मिले हैं. इसलिए जिला प्रशासन के साथ सस्वास्थ्यकर्मी भी पहले से ही सतर्क हो गए हैं. पहले ब्लैक फंगस के इलाज के लिए पटना जाना पड़ता था लेकिन अब सारी सुविधाओं के साथ मुजऱफ्फरपुर में ही इलाज किया जाएगा.

बता दें कि पहले केवल पटना में ही ब्लैक फंगस के मरीजों का ऑपरेशन किया जाता था. अगर किसी जिल में मरीज की हालत गंभीर हो तो उसे पटना के अस्रपतालें में रेफर कर दिया जाता था. लेकिन अब मुजफ्फरपुर में भी ब्लैक फंगस से जुड़े मामलों को देखा जा रहा है. 

वाराणसी के बाबतपुर कपसेठी में कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

कोरोना के बाद ब्लैक फंगस को देश के कई राज्यों में महामारी घोषित कर दिया गया है. इस बीमारी की वजह से कई लोगों की मौत भी हो गई है. ब्लैक फंगस के बाद पीला और सफेद फंगस के मामले सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार कई जगहों पर ब्लैक फंगस के इलाज की दवाईयां मिलने में असुविधा हो रही है. 

वाराणसी सर्राफा बाजार में 27 मई को सोना चांदी की कीमतें बढ़ी, मंडी भाव

विशेषज्ञों की मानें तो यह ब्लैक फंगस हमारे चेहरे जैसे की नाक, आंख, जबड़ा को अपना शिकार बनाता है. डॉक्टर का यह भी कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के शरीर में स्टेरॉइड की मात्रा है व्यक्ति डाइबिटिज का शिकार है तो उसमें ब्लैक फंगस होने की उम्मीद ज्यादा है.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें