हाइवे और पेट्रोल पंप में खड़े ट्रकों से करते थे लूट, स्थानीय लाइनर करता था मदद

Smart News Team, Last updated: Thu, 26th Aug 2021, 9:03 AM IST
  • रामदयालु नगर में 40 लाख के सरसों के तेल लदे ट्रक की लूट मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था. जिनसे पुलिस अब पूछताछ कर रही है, इन लोगों ने बताया कि वो हाइवे और पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक को निशान बनाकर उनके साथ लूट करते थे. 
आरोपियों ने बताया कि वो हाइवे और पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रकों की पहले रैकी करते थे. उसके बाद सभी चीजें हमारे अनुसार होने पर लूट करते थे

मुजफ्फरपुर. रामदयालु नगर में 40 लाख रुपये के सरसों के तेल से लदे ट्रक लूट मामले में आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है, पूछताछ के दूसरे दिन में कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. आरोपियों ने बताया कि वो हाइवे और पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रकों की पहले रैकी करते थे. उसके बाद सभी चीजें हमारे अनुसार होने पर लूट करते थे, इसमें स्थानीय लाइनर हमारी मदद करता था. अब पुलिस आरोपियों की निशानदेही में इस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही है. बता दें कि आरोपियों ने रामदयालु नगर से सरसों के तेल से लदा एक ट्रक लूटा था, जिसे वो यहां से नवादा ले गए थे. जहां पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान नीरज कुमार, मनीष यादव, चंदन कुमार, रवि भूषण कुमार, मनोज शाह, राहुल कुमार और मिथिलेश कुमार सिंह के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में वैशाली निवासी मुन्ना शाह फरार चल रहा है.

नीरज ने बनाई थी लूट की साजिश

इस घटना का मास्टमाइंड नीरज कुमार था. उसने तेल से भरे इस ट्रक की लूट की साजिश रची और किस तरह से घटना को अंजाम दिया जाएगा उसका प्लान बनाया. ट्रक लूट के बाद आरोपी करीब 593 लीटर सरसों का तेल वैशाली के रहने वाले मनोज शाह, राहुल कुमार और मिथिलेश सिंह उर्फ पप्पू को बेचा था, जिन्हें पुलिस ने चोरी का माल खरीदने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सभी की पहचान सीसीटीवी से हुई. घटना को अंजाम देने के बाद जाने के दौरान इनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई थी. सीसीटीवी में साफ नजर आ रह है कि आरोपी कार और हाई स्पीड बाइक से आते हैं और तेल लूटने के बाद मनीष ट्रक चलाकर हाजीपुर, पटना जीमोमाइल, बिहारशरीफ होते हुए नवादा पहुंचते हैं.

जूरन छपरा के युवक ने किया ऐसा काम, डीएससपी ने इनाम देकर किया सम्मानित

झारखंड में तेल बेचने की तैयारी

डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि आरोपी ट्रक और सरसों का तेल झारखंड में बेचने की तैयारी कर रहे थे, जिसके लिए चोरी का माल खरीदने वालों से उनकी डील चल रही थी. वहीं, आरोपी पहले ही ट्रक में लदे तेल का 20 फीसदी माल बेच चुके थे.

मुजफ्फरपुर के सस्पेंड DTO के पटना में बैंक लॉकर की तलाशी, लाखों का सोना-चांदी बरामद

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें