मुजफ्फरपुर में DRI की बड़ी कार्रवाई, दो सौ किलो चांदी की जब्त, चार लोग हिरासत में लिए

मुजफ्फरपुर. सोमवार देर रात राजस्व आसूचना निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) की मुजफ्फरपुर टीम ने मानियारी थाना के काजी इंडा टोल प्लाज़ा के पास सौ किलो से अधिक चांदी जब्त किया है. डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए कार सवार सर्राफ(चांदी कारोबारी) और उसके चालक को हिरासत में ले लिया. साथ ही डीआरआई की टीम ने हिरासत में लिए गए सर्राफ से पूछताछ के आधार पर मंगलवार को गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित दो दुकान पर छापेमारी करते हुए गड़बड़ी पाए जाने पर दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है.
राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर टीम ने सोमवार को मानियारी थाना के काजी इंडा टोल प्लाज़ा के पास देवघर से आ रही कार की जांच किया तो कार की डिक्की में दो बैग में सौ किलो चांदी के गहने मिले. जानकारी के अनुसार गहने विदेश से तस्करी कर लाए गए हैं. गाड़ी से बरामद चांदी की कुल कीमत सवा करोड़ रुपये के करीब बताई जा रही है. टीम ने सर्राफ और चालक को हिरासत में लेते हुए माड़ीपुर स्थित डीआरआई कार्यालय ले गई है.
भारत से तेल लेने नेपाल जा रहे हैं सीमावर्ती लोग, पेट्रोल 26 रुपए तो डीजल 29 रुपए सस्ता
डीआरआई की टीम द्वारा हिरासत में लिए गए सर्राफ कारोबारी ने पूछताछ के दौरान कई जरूरी जानकारी दी. जिसके आधार पर डीआरआई टीम ने मंगलवार को गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित दो आभूषण दुकानों में पांच घंटे तक छापेमारी की. डीआरआई की टीम दुकान में ग्राहक बनकर प्रवेश किया. दुकानदार को गहने दिखाने के लिए कहा. टीम ने भारी मात्र में खरीदारी को लेकर बातचीत की. डीआरआई टीम ने दुकानदार से कीमत को लेकर तोलमोल करने लगे. जैसे ही दुकानदारों ने तोलमोल को लेकर आश्वासन दिया टीम ने अपना परिचय देते हुए दुकान का श्र डाउन करवाया कर छापेमारी शुरू कर दी. डीआरआई टीम ने दुकान के स्टॉक रजिस्टर से लेकर सेल रजिस्टर तक की जांच की. जिसमे कई गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद डीआरआई की टीम ने दोनों दुकानदारों को हिरासत में ले लिया. दोनों से कार्यालय में पूछताछ की जा रही है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर एंटीजन किट धांदली के आरोपी प्रबंधक पर विभाग मेहरबान, छुट्टी पर भेजकर बचा रहे
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने में तैनात दारोगा सदरे आलम घूस लेते गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर में गहने साफ करने का झांसा देकर 2 लाख की ठगी