मुजफ्फरपुर डीटीओ कार्यालय से एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर निकली दो बोलेरो की आरसी

Smart News Team, Last updated: Thu, 3rd Jun 2021, 12:40 PM IST
  • मुजफ्फरपुर के डीटीओ ऑफिस में एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो बोलेरो गाड़ी के मामला सामने आया है. मामले में तत्कालीन बड़ा बाबू, प्रोग्रामर समेत चार कर्मचारियों के आरोपी बताया जा रहा है. आईओ को सत्यापन करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. गिरफ्तार नहीं होने संपत्ति कुर्की करने का आदेश दिया है.
जिला परिवहन कार्यालय मुजफ्फरपुर में एक ही रजिस्ट्रेशन पर जारी दो बोलेरो के आरसी का मामला.( सांकेतिक फोटो )

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के जिला परिवहन कार्यालय ( District Transport Office) में एक रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बोलेरो गाड़ी का मामला सामने आया है. मामला तत्कालीन डीटीओ नाजिर अहमद के कार्यकाल है जहां डीटीओ कार्यालय के तत्कालीन बड़ा बाबू, प्रोग्रामर समेत चार कर्मचारियों के आरोपी बताया जा रहा है. मामले में जांच अधिकारी ( Investigation Officer ) को सत्यापन करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. गिरफ्तारी नहीं होने की सूरत में वारंट, अखबार में इश्तहार व कुर्की की प्रक्रिया करने का आदेश भी दिया गया है. मामले में नगर थाने में एमवीआई रंजीत कुमार के बयान पर एफआईआर कराई गई थी.

एक रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो बोलेरो की आरसी के मामले में बड़ा बाबू, प्रोग्रामर समेत चार ने अपनी बेगुनाही की फदियाद तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार से लगायी है. फरियादी ने कहा है कि दस्तावेज पर उनलोगों का हस्ताक्षर नहीं हैं. उन्हें जानबूझ कर मामले में फंसाया जा रहा है. इसके बाद रेंज आईजी ने नगर थाने को पत्र भेजकर जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई की रिपोर्ट भी मांगी है.

बिहार: कोरोना सेकंड वेव में 100 डॉक्टरों की मौत की जांच में IMA को मिली ये वजहें

आरोपियों की फरियाद के बाद अब उनकी गिरफ्तारी के पर संशय बना हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, बताया जाता है कि कार्यालय में उपस्थित दस्तखत से फर्जी आरसी बनाने के दौरान किये गए दस्तखत का मिलान होगा. जिसके बाद आरोपितों के दस्तखत की जांच कराई जाएगी. इसके लिए राइटिंग विशेषज्ञ से भी संपर्क किया जाएगा. मामले की जांच नगर थाने के दारोगा ओमप्रकाश कर रहे हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें