मुजफ्फरपुर: टीकाकरण में तेजी के लिए घर पर ही बूढ़े और दिव्यांग को वैक्सीन लगेगा

Smart News Team, Last updated: Wed, 2nd Jun 2021, 2:33 PM IST
दिव्यांग और बुजुर्ग लोगों को वैक्सीनेशन की सुविधा देने के लिए टीका एक्सप्रेस की सहायता से उनके घर जाकर उनको वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा. जिसके बाद उस केंद्र का टीका कर्मचारी उनको घर जाकर टीका लगा देगा.
मुजफ्फरपुर: टीकाकरण में तेजी के लिए घर पर ही बूढ़े और दिव्यांग को वैक्सीन लगेगा

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को टीकाकरण कराना बहुत ही जरूरी है. इस टीकाकरण कार्यक्रम में शहर के बुजुर्ग और दिव्यांग लोग पीछे न रह जाए. इस लिए वैक्सीन लगाने वाले कर्मचारी दिव्यांग व्यक्तियों और बुजुर्गों के घर पहुंच कर वैक्सीन लगाने का काम करेंगे. इसके लिए एक बड़े लेवल पर कार्य योजना बनाई जा रही है.

सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी ने कहा है कि सरकार के निर्देश पर कार्य किया जा रहा है. योजना के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका को अपने इलाके में एक सूची तैयार करनी होगी. जिस सूची में गांव के कितने लोगों का टीकाकरण कार्यक्रम हो चुका है. साथ ही कितने लोगों को टीका का पहला डोज दिया और कितने लोगों को दूसरे डोज का टीका लग चुका है. इस सूची को तैयार करने के बाद सूची को मुख्यालय में भेजना होगा. अधिकारियों ने बड़ा निर्णय लेते हुए. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को नोडल अधिकारी बना दिया है.

बिहार पुलिसकर्मियों के लिए निर्देश जारी, ड्यूटी पर बेवजह ना करें फोन का इस्तेमाल

बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों को टीका एक्सप्रेस के मदद से उसी जगह पर वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा जिसके बाद टीकाकरण करने वाला कर्मी उनके घर जाकर वैक्सीन लगाएगा. वही आंगनबाड़ी सेविका के सूची के आधार पर टीकाकरण करने वाले कर्मचारी हर दिन के लिए एक नई योजना बना कर. उस इलाके के लोगों का टीकाकरण करने जाएंगे. 

मुजफ्फरपुर SSP ने 9 थानाध्यक्ष समेत 208 पुलिस कर्मियों का रोका वेतन, जानें वजह

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें