मुजफ्फरपुर में पकड़ा गया शराब से भरा ट्रक, तस्कर फरार, ड्राइवर गिरफ्तार
- मुजफ्फरपुर में उत्पाद टीम ने एक ट्रक से 80 लाख शराब बरामद किया है. जब उत्पाद टीम छापेमारी करने पहुंची तो शराब तस्कर उन्हें देखते ही फरार हो गए, लेकिन ट्रक चालक को पकड़ लिया गया. जिससे उप्ताद टीम पूछताछ कर रही है.

मुजफ्फरपुर. बिहार में पंचायत चुनाव हो रहे है. जिसके चलते शराब माफिया मुजफ्फरपुर में सक्रिय हो गए है. पंचायत चुनाव में शराब खपाने के लिए तस्कर हर दिन दूसरे राज्यों से शराब की खेप मंगा रहे है. जिसपर पुलिस और उत्पाद टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही है. ऐसी ही कार्रवाई किया है. उत्पाद टीम ने सदर थाना के गोबरसही में ट्रक से लाखों की शराब जब्त किया है. वहीं जब उत्पाद टीम छापेमारी करने पहुंची तो उन्हें देखकर मुख्य तस्कर वहां से फरार हो गए. जबकि ट्रक चालक को टीम ने पकड़ लिया. जिससे वह पूछताछ कर रहे है.
ट्रक भरी शराब पकड़े जाने के बारे में उत्पाद अधीक्षक सनजय राय ने बताया कि उन्हें एक गुप्त सूचना मिली थी कि गोबरसही में शराब की खेप अनलोड होने वाली है. जिसके बाद उत्पाद सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी किया गया. उत्पाद टीम को देखते ही मुख्य आरोपी वहां से फरार हो गया, लेकिन टीम ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्पाद टीम ने राजस्थान नंबर की ट्रक को जब्त किया है.
BCCI से पंगा बिहार के IAS मुकुल गुप्ता पर भारी, 5 स्टार होटल छूटा, शादी खर्च पर EoW जांच
उन्होंने आगे बताया कि ट्रक के कार्टन के नीचे शराब की पेटी छुपाकर रखा गया था. जिसमें करीब 300 शराब की पेटिया लोड है. जिसकी कीमत उन्होंने 70 से 80 लाख रुपए बताई. साथ ही यह भी बताया कि ट्रक को आबकारी थाने लाया गया है. साथ ही पकड़े गए ट्रक ड्राइवर से पूछताछ किया जा रहा है. वहीं उससे नाम पते का सत्यापन किया जा रहा है. इसके अलावा टीम ने स्थानीय धंधेबाज की पहचान कर लिया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें छापेमारी कर रही है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: शौच जाने का बहाना बना आरोपी थाने के हाजत से फरार, चौकीदार को पीटा
मुजफ्फरपुर में बच्चों का भूतिया अस्पताल, ना डॉक्टर, ना मरीज, उद्घाटन के बाद से खंडहर
मुजफ्फरपुर: बूढ़ी गंडक में नहाने गए 6 बच्चे डूबे, 4 को बचाया, दो लापता