मुजफ्फरपुर: शिवम के शतक से जीता गायत्री क्रिकेट क्लब
- मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट लीग में सलामी बल्लेबाज शिवम के शतक के बदौलत गायत्री क्रिकेट क्लब को जीत हुई. गायत्री क्रिकेट क्लब टीम ने पारा माउंट क्रिकेट एकेडमी को 211 रनों से हरा दिया.
_1610376608002_1610376613798_1611045876398.jpg)
मुजफ्फरपुर. जिला क्रिकेट लीग में सोमवार को गायत्री क्रिकेट क्लब टीम ने पारा माउंट क्रिकेट एकेडमी को 211 रनों से हरा दिया. सलामी बल्लेबाज शिवम के शतक के बदौलत गायत्री क्रिकेट क्लब को जीत हुई. सोमवार को लीग का तीसरा मैच एलएस कॉलेज मैदान में आयोजित हुआ.
गायत्री क्रिकेट क्लब ने पहले खेला और 6 विकेट के नुकसान पर 35 ओवर में 324 रन बनाए. मैच में सलामी बल्लेबाज शिवम कुमार ने 110 रन बनाए. शिवम ने पारी में 15 चौक्के और 1 छक्के लगाएं. देवेश ने 48 रन बनाए. वहीं, गायत्री क्रिकेट क्लब के रवि परासर ने 39 और कुणाल ने 31 रन बनाए. पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी टीम ने गेंदबाजी की. पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी की तरफ से आयुष ने तीन, उदय आगाज और रितिक ने 1-1 विकेट लिए.
तांडव विवाद: मुजफ्फरपुर में वेब सीरीज से जुड़े करीब 100 लोगों के खिलाफ FIR
जब पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी टीम बेलबाजी करने उतरी तो पूरी टीम 31 ओवर में ही 113 रन बनाकर आउट हो गई. पैरामाउंट क्रिकेट एकेडमी टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज आगाज ने 42 और अरशद ने 16 रन बनाए.
मुजफ्फरपुर के कचरा प्रोसेसिंग मॉडल को अपनाने जा रहा पटना नगर निगम
वहीं, गेंदबाजी में गायत्री क्रिकेट क्लब टीम की तरफ से विक्की ने चार, नवनीत ने तीन, कुणाल ने दो और रंजन ने एक विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम को मिला. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को यंग मैन क्रिकेट क्लब और प्रोग्रेसिव क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच होगा.
अन्य खबरें
लापरवाही! पानी की तरह पैसा बहा रहा रेलवे, नहीं भरे जा रहे प्लेटफार्म के गड्ढे
मुजफ्फरपुर के कचरा प्रोसेसिंग मॉडल को अपनाने जा रहा पटना नगर निगम
तांडव विवाद: मुजफ्फरपुर में वेब सीरीज से जुड़े करीब 100 लोगों के खिलाफ FIR
वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर अब मुजफ्फरपुर की सीजेएम कोर्ट में भी हुआ परिवाद दायर