मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में दिखा सोने व चांदी के भाव में उतार-चढ़ाव
- कोरोना संक्रमण के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.

मुजफ्फरपुर. व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार त्यौहार व सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगी. मगर संक्रमण से उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.
बीते एक मार्च को 24 कैरट सोने की कीमत 47300 रही जबकि चांदी 70860 पर खुली. इसी तरह दो मार्च को 46780 सोना तथा 68800 चांदी रही. तीन मार्च को सोना 46350 चांदी 68970 पर आकर रुक गई. चार मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 46590 तथा उछाल के साथ चांदी 68880 रुपए हो गई. पांच मार्च को सोना 45980 चांदी 67630 रही जबकि छह मार्च शनिवार को सोना 45560 तथा चांदी 67430 पर रुक गई. एक मार्च को 22 कैरट सोने की कीमत 43358 रही. इसी तरह दो मार्च को 42882 सोना, तीन मार्च को सोना 42488 पर आकर रुक गई. चार मार्च को सोने में उछाल आया और सोना 42708, पांच मार्च को सोना 42148 रही जबकि छह मार्च शनिवार को सोना 41763 पर रुक गई.
पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार त्यौहार उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. त्योहार व सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में डॉक्टर्स का अधिवेशन, डॉ कमलेश तिवारी बने IAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष
मुजफ्फरपुर: खेलने के बहाने 10 वर्षीय बच्ची के साथ नाबालिग ने की हैवानियत
मुजफ्फरपुर: कोरोना जांच के बदले नियम, सैंपल देने पर मिलेगा ओटीपी, फिर होगी जांच
शराब धंधेबाजों के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में शराब जब्त