मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 08 जून को जानें सोना चांदी के नए रेट, मंडी भाव
- मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में आठ जून को सोना व चांदी के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरों पर निराशा झलकने लगी है. आठ जून को सोने की कीमत 330 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी तेजी दर्ज की गई.

मुजफ्फरपुर में सोने व चांदी के भाव में आठ जून को दर्ज हुई बढ़त.
सोने व चांदी की डिमांड बढ़ने होने से मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. आठ जून को 24 कैरेट सोने की कीमत 330 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी 750 रुपए की बढ़त दर्ज होने से कारोबारी परेशान दिखाई दिए.
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव तेजी के साथ खुले. जबकि चांदी 73180 पर रही. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 330 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50120 रुपए पर खुला. चांदी में प्रति किलो 750 रुपए बढ़त दर्ज की गई. सब्जी के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे टमाटर, आलू आम लोगों की पकड़ से दूर होता जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में अवैध निर्माण का विरोध करने पर दारोगा की पत्नी और बेटे को पीटा
24 कैरेट गोल्ड का रेट 50120 रुपए तोला पर खुला. चांदी 73180 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है. जबकि 22 कैरेट गोल्ड के दाम बढ़ जाने से ग्राहकों के चेहरे पर निराशा देखने को मिली. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 302 रुपए प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 45943 रुपए हो गई है. वहीं इन कीमतों से सर्राफा बाज़ार में बेचैनी देखने को मिल रही है.
आलू- थोक मंडी में 25 से 30 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 30 से 35 रुपए किलो
प्याज- होलसेल मार्केट में 45 से 48 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 50 से 56 रुपए किलो
शिमला मिर्च- थोक मंडी में 38 से 42 रुपए किलोग्राम, फुटकर में 60 रुपए किलो
बैंगन- होलसेल मार्केट में 22 से 25 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 30 रुपए किलो
नींबू- थोक मंडी में 28 से 32 रुपए किलोग्राम, फुटकर 40 रुपए किलो
बिहार में घर बैठे मिलेंगे जमीन का नक्शा समेत 26 दस्तावेज, ऑनलाइन होगी सुविधा
फूल गोभी- होलसेल मार्केट में 24 से 30 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
पत्ता गोभी- थोक मंडी में 22 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
अरबी- होलसेल मार्केट में 20 से 22 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 25 से 30 रुपए किलो
भिंडी- थोक मंडी में 20 से 25 रुपए किलोग्राम, फुटकर 25 से 30 रुपए किलो
करेला- होलसेल मार्केट में 30 से 35 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 40 रुपए किलो
धनिया- थोक मंडी में 60 से 70 रुपए किलोग्राम, फुटकर 80 रुपए किलो
अदरक- होलसेल मार्केट में 65 से 70 रुपए किलोग्राम, खुदरा में 120 रुपए किलो
अन्य खबरें
बुलेट की नंबर प्लेट पर लिखा था 'आई त लिखाई' पुलिस ने कहा 'ई अब थाने जाई', वाहन सीज
महिला ने कोविड कमांड सेंटर किया फोन, कहा- उनका बेटा कोरोना संक्रमण फैला रहा
पारस अस्पताल के वायरल वीडियो पर बोले आगरा डीएम- होगी पूरी जांच