मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमत रही स्थिर, आज का मंडी भाव
- मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 16 अक्टूबर को सोना और चांदी के स्थिरता से लोगों के चहरे खिल गये हैं. 16 अक्टूबर को सोने की कीमत जस की तस बनी हुई है. वहीं चांदी में भी न ही कोई गिरावट दर्ज की गई न ही किसी प्रकार का उछाल आया है. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में सब्जी के दाम भी ऊपर नीचे हो रहे हैं.
_1601447691522_1601448889278_1602833547780.jpeg)
मुजफ्फरपुर.मुजफ्फरपुर में सोना और चांदी के भाव में 16 अक्टूबर को स्थिरता दर्ज की गई.सोना-चांदी की डिमांड न होने से मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना के भाव स्थिर बने हुए हैं. 16 अक्टूबर को सोने की कीमत पिछले दिन की रही. जबकि चांदी के रेट भी जस के तस बने रहे.
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव स्थिरता के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 10 प्रति ग्राम स्थिर होकर 51860 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो की कोई बढ़त व कमी दर्ज की नही की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 51860 रुपये तोला पर खुला. चांदी 63010 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के रेट स्थिर होने से ग्राहकों के चेहरे खिल गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम प्रति दस ग्राम 47538 रुपये हो गई है. वहीं कीमतों से सर्राफा बाज़ार में हलचल मची हुई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
टमाटर - 46 से 50 रुपए किलो
अरबी - 26 से 28 रुपए किलो
भिन्डी - 16 से 20 रुपए किलो
पत्ता गोभी - 28 से 30 रुपए किलो
फूल गोभी - 30 से 32 रुपए किलो
ग्वार फली - 50 से 52 रुपए किलो
चायना खीरा - 28 से 30 रुपए किलो
देशी खीरा - 22 से 25 रुपए किलो
टिन्डा - 40 से 45 रुपए किलो
नीम्बू - 35 से 40 रुपए किलो
बैंगन - 20 से 25 रुपए किलो
मूली - 22 से 25 रूपये किलो
कद्दू - 20 से 25 रुपए किलो
शिमला मिर्च - 60 से 65 रुपए किलो
मिर्च - 50 से 55 रुपए किलो
लौकी - 18 से 22 रुपए किलो
धनिया - 190 से 200 रुपए किलो
चुकन्दर - 30 से 32 रुपए किलो
पालक - 20 से 22 रुपए किलो
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में नामांकन करने पहुंचे तीन प्रत्याशी अरेस्ट, 2 की कोर्ट में पेशी, 1 को भेजा जेल
भीम आर्मी चन्द्रशेखर की पार्टी का उम्मीदवार रिक्शे से नोमिनेशन कराने पहुंचा, खींचा ध्यान
मुजफ्फरपुर: जलजमाव का हल ना करने पर एसडीओ, जेई और सिटी मैनेजर का वेतन बंद
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमत रही स्थिर, आज का मंडी भाव