कभी कम तो कभी बढ़ती रहीं मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोने व चांदी की कीमतें

Smart News Team, Last updated: Sun, 22nd Nov 2020, 11:51 AM IST
  • सहालग सीजन के चलते पूरे सप्ताह सोने व चांदी की कीमत ऊपर नीचे होती रही. जिससे व्यापारियों में बेचैनी देखने को मिली. जिसके चलते ग्राहक असमंजस की स्थिति में आते हुए दिखाई दिए.
मुजफ्फरपुर में सोना और चांदी के भाव 22 नवंबर

मुजफ्फरपुर.व्यापारियों ने अनुमान लगाया था कि इस बार सहालग पर सोने व चांदी की कीमतों में अच्छी उछाल होगा. मगर उनकी यह मंशा पूरी नहीं हो सकी और कीमतें घटती बढ़ती रहीं.

बीते 16 नवंबर को 24 कैरट सोने की कीमत 52090 रही जबकि चांदी 67080 पर खुली. इसी तरह 17 नवंबर को 52230 सोना तथा 65260 चांदी रही. 18 नवंबर को सोना 52140 व चांदी 66990 रही. 19 नवंबर को सोना 52040 तथा चांदी 67760 रुपए हो गई. 20 नवंबर को सोना 51750 चांदी 67140 रही जबकि 21 नवंबर शनिवार को सोना 51160 तथा चांदी 65950 पर रुक गई.

16 नवंबर को 22 कैरट सोने की कीमत 47749 रही. इसी तरह 17 नवंबर को 49878 सोना, 18 नवंबर को सोना 47795 पर आकर रुक गई. 19 नवंबर को सोना 47703, 20 नवंबर को सोना 47273 रही जबकि 21 नवंबर शनिवार को सोना 46897 पर रुक गई.

पूरे सप्ताह चले उतार-चढ़ाव से व्यापारियों में खासी बेचैनी देखी गई. इस बार सहालग उनके लिए कुछ खास नही रहा क्योंकि सर्राफा बाजार ने अपनी चाल को स्थिर न रखते हुए उतार-चढ़ाव रखा. इसी तरह से सब्जी बाजार उतार-चढ़ाव के साथ खुलता हुआ दिखाई दिया. सहालग के समय सब्जी के दामों में जरूर तेजी आई जिससे किसानों को इसका फायदा मिला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें