मुजफ्फरपुर: सोने की चमक बढ़ी, चांदी में भी उछाल, आज का सब्जी मंडी भाव
- मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में 30 सितंबर को सोना और चांदी के भाव में तेजी आने से लोगों के चहरे मुरझा गये हैं. 30 सितंबर को सोने की कीमत 470 रुपए प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी तेजी आई है.
_1601447691522_1601448889266.jpeg)
मुजफ्फरपुर. सोना-चांदी की डिमांड बढ़ने से मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना के भाव बढ़ गए हैं. 30 सितंबर को सोने की कीमत 470 रुपये प्रति दस ग्राम तक बढ़ गई जबकि चांदी के रेट में भी तेजी आई हैं.
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में आज सोना के भाव तेजी के साथ खुले. 24 कैरेट गोल्ड का भाव 470 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 51330 रुपये पर खुला. जबकि चांदी में प्रति किलो तेजी दर्ज की गई.
24 कैरेट गोल्ड का रेट 51330 रुपये तोला पर खुला. चांदी 63540 रुपये प्रति किलोग्राम के दाम पर खुला है. शाम में सोना और चांदी किस रेट पर बंद होते हैं, इस पर निवेशकों की भी नजर बनी हुई है.
मुजफ्फरपुर: पुलिस और अलग-अलग टीमों ने चेकिंग के दौरान कई जगहों से शराब बरामद की
इसी तरह से 22 कैरेट गोल्ड के दाम गिर जाने से ग्राहकों के चेहरे मुरझा गए हैं. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 433 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ गए है जिससे उसकी कीमत 47053 रुपये हो गई है.
मंडी में आज के थोक व फुटकर भाव इस प्रकार है
देशी टमाटर - 20 से 25 रुपये - 26 से 30 रुपये
फूल गोभी - 12 से 15 रुपये - 15 से 20 रुपये
पत्ता गोभी - 8 से 13 रुपये - 12 से 16 रुपये
भिंडी - 10 से 12 रुपये - 13 से 18 रुपये
आलू – 20 से 25 रुपये - 25 से 30 रुपये
प्याज – 10 से 15 रुपये - 15 से 20 रुपये
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: पुलिस और अलग-अलग टीमों ने चेकिंग के दौरान कई जगहों से शराब बरामद की
Photos: बिहार के एक्टर अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में मौत, परिवार में मचा कोहराम
मुजफ्फरपुर में बच्ची को छेड़ने पर युवक की जमकर पिटाई, पुलिस के किया हवाले
बिहार के एक और एक्टर अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में मौत, परिवार बोला- मर्डर है