नवरूणा कांड: फाइनल रिपोर्ट से पहले CBI की अर्जी पर 21 अक्टूबर को SC में सुनवाई
- बिहार के चर्चित नवरूणा कांड में CBI की अर्जी पर 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में जांच पूरी करने के लिए सीबीआई ने कोर्ट से दो महीने का और समय मांगा था.

मुजफ्फरपुर. बहुचर्चित नवरूणा कांड में CBI की अर्जी पर 21 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले में सीबीआई ने केस की जांच के लिए लेकर दो महीने का और समय मांगा था. इसी मामले में अब सुप्रीम कोर्ट सुनावई करेगा. बीते हफ्ते सीबीआई स्पेशल क्राइम ब्रांच के एसपी नागेंद्र प्रसाद ने केस पूरा करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर समय मांगा था. कहा जा रहा है कि सुनवाई के बाद सीबीआई मुजफ्फरपुर स्थित विशेष सीबीआई कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर सकती है.
बता दें कि बिहार के बहुचर्चित नवरुना कांड में सीबीआई के प्रगति रिपोर्ट को लेकर केस चल रहा है. सीबीआई के प्रगति रिपोर्ट का मामला करीब ढाई महीने से लंबित है.
एक्सप्रेसवे पर हादसे में बची जान तो मुजफ्फरपुर के युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत
नवरूणा कांड को कुल आठ साल पूरे हो चुके हैं. सीबीआई जांच करीब छह सालों से जारी है. इसी साल के एक सितंबर को जांच पूरी करने की अंतिम मियाद भी पूरी हो गई. लेकिन अब तक सीबीआई केस में किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. वहीं, नवरूणा के माता-पिता इतने सालों से न्याय की उम्मीद में बैठे हैं.
मुजफ्फरपुर से बाइक चुराकर, नंबर बदल नेपाल में थे बेचते, पुलिस ने दबोचा
गौरतलब है कि 17 सितंबर 2012 की रात जवाहर लाल रोड रहने वाले अतुल्य चक्रवर्ती की बेटी नवरूणआ का अपहरण रहस्यमय तरह से हो गया था. पिता के शिकायत पर इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. एफआईआर के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई. इसके बाद मामले में पुलिस की सीआईडी ने भी जांच किया. लेकिन कोई नतीजे पर नहीं पहुंच सकी.
मामले में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद सीबाआई ने पटना के सीबीआई थाने में केस दर्ज कर 14 फरवरी 2014 से छानबीन शुरू की. अब सीबीआई की जांच पूरी करने की मियाद भी पूरी हो चुकी है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में दिखी स्थिरता, क्या है आज का मंडी भाव
बिहार चुनाव: सीनियर सिटीजन काउंसिल का फैसला, बेटे-पोते मतदान बूथ का लेंगे जायजा
एक्सप्रेसवे पर हादसे में बची जान तो मुजफ्फरपुर के युवक को कार ने मारी टक्कर, मौत
मुजफ्फरपुर में 14 करोड़ की लागत से बनी सड़क की होगी जांच, गुणवत्ता पर उठे सवाल