मुजफ्फरपुर की कदाने नदी में डाली जाएगी जान, बनाया जा रहा 15 किमी लंबा चेक डैम
- मुजफ्फरपुर की बेजान हो चुकी कदाने नदी में साल भर पानी रखने के लिए करीब 15 किमी लंबा चेक डैम बनाया जाएगा. इस पर करीब 56 लाख खर्च किए जाएंगे. जिससे बूढ़ी गंडक से आनेवाली बाढ़ को रोका जा सकेगा, जलसंचय से पेयजल का संकट दूर होगा और सौ से अधिक गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर की कदाने नदी में काफी समय से कोई नई योजना नहीं बनाई गई है. नदी को बारिश के तीन महीने ही पानी मिलता है बाकी पूरे साल सुखी ही रहती है जिससे वह बेजान हो चुकी है. जल्द ही कदाने नदी में नया जीवन डालने का काम शुरू होने वाला है. नदी में साल भर पानी रखने के लिए करीब 15 किमी लंबा चेक डैम बनाया जाएगा. इस पर करीब 56 लाख खर्च किए जाएंगे.
कहा जा रहा है बाढ़ और बारिश का पानी संचय कर इसे सदानीरा किया जाएगा. लोगों का कहना है कि पास की पुरानी नदी गंडक में बरसात होने पर पानी का स्तर इतना बढ़ जाता है कि बाढ़ के कारण लोगों के घरों में पानी भर जाता है. योजना अनुसार कदाने नदी पर पैगबंरपुर के पास चेक डैम बनाया जाएगा जिसमें करीब 56 लाख खर्च किए जाएंगे.
डैम बनने से गंडक और बरसात के पानी को 15 से 20 फीट की ऊंचाई तक रोका जा सकेगा. जिससे मुजफ्फरपुर शहर के साथ मुशहरी, बोचहां, मुरौल व समस्तीपुर के पूसा में बूढ़ी गंडक से आनेवाली बाढ़ को रोका जा सकेगा.
मुजफ्फरपुर: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर डाटा ऑपरेटर ने मांगे पैसे
इस मामले में भरतीपुर के मुखिया इंद्रभूषण सिंह अशोक का कहना है कि सकरा इलाके में हर साल गर्मी में जलस्तर पांच से छह फीट नीचे चला जाता है. जलसंचय से पीने के पानी का संकट दूर होगा. सौ से अधिक गांवों के किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा. साथ ही बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी. कहा जा रहा है कदाने नदी की जिम्मेदारी उठा रहे ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी योजना के क्रियान्वयन में जुट गए हैं।
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में अवैध निर्माण का विरोध करने पर दारोगा की पत्नी और बेटे को पीटा
मुजफ्फरपुर में मना बाढ़ सुरक्षा सप्ताह, लोगों को बताए गए सुरक्षात्मक उपाय
मुजफ्फरपुर में मालिक ने पालतू कुत्ते की आंख फोड़कर सड़क पर फेंका, FIR दर्ज, फरार
मुजफ्फरपुर में कोरोना टीका का बैकलॉग, वैक्सीन के लिए युवाओं को करना होगा इंतजार