ऑनर किलिंग में मारी गई थी मनियारी की पूजा, पुलिस ने माता-पिता को किया गिरफ्तार

Smart News Team, Last updated: Tue, 13th Jul 2021, 11:37 PM IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में छात्रा पूजा की हुई मौत को लेकर अब हकीकत सामने आ गई है. पुलिस ने इस मामले को ऑनर किलिंग से जुड़ा हुआ बताया है और इस केस में पूजा के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
मुजफ्फरपुर की एक छात्रा का प्यार पिता को पंसद नहीं आया और अपनी बेटी को मार डाला

मुजफ्फरपुर. करीब एक महीने पहले मनियारी के माधोपुर सुस्ता की छात्रा पूजा की हत्या हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने परिजनों द्वारा लगाएं आरोपों के अनुसार आरोपियों को जेल भी भेज दिया था. अब 43 दिन बाद इस हत्याकांड में एक नया मोड़ आया है, पुलिस को जांच में पता चला है कि मरने वाली पूजा की किसी ने हत्या नहीं की थी बल्कि ये ऑनर किलिंग का मामला था. इस केस में पुलिस ने पूजा के माता-पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि 1 जून को कुढ़नी थाने की पुलिस ने अकराहा पुल के समीन चंद्रहटी मन से पूजा का शव बरामद किया था. इस शव की पहचान पूजा के रूप में हुई थी और इस मामले पुलिस ने चार लोगों को आरोपित किया था. जिसमें दो नाजमद को कोर्ट में पेशकर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. अब मरने वाली छात्रा के चाचा ने इस पूरे केस की गुत्थी सुलझा दी है.

इस हत्याकांड को लेकर एसएसपी ने एक टीम का गठन किया था जिसमें पुलिस हर बिंदु पर छानबीन की. जिसमें पुलिस ने पूजा के घर पर छापेमारी की थी वहां से पुलिस को कई सुराग मिले. जिसमें पूजा के माता-पिता सहित उसके चाचा को थाने लाकर उनसे पूछताछ की गई. इस पूछताछ में पूजा के चाचा ने इस हत्याकांड से पर्दा हटा दिया.

मुजफ्फरपुर: ऑटो चालक के लिए बाढ़ बनी काल, डूबकर हुई मौत 2 घंटे बाद मिला शव

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पूजा का पास के गांव के किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब ये बात उसके माता पिता को पता चली थी उन्होंने इस पर आपत्ति जताई. परिजनों का पूजा के ये प्यार रास नहीं आया और उसे खाने में नशा देकर बेहोश किया. इसके बाद घर के पीछे ले जाकर उसका गला घोंट कर मार दिया. इस हत्या को अंजाम देने वाले पूजा के पिता शंकर राय, सोनू कुमार, सुशील कुमार, श्याम कुमार और पड़ोसी दुर्गेश कुमार थे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें