मुजफ्फरपुर: अब डाकघर में मिलेंगे मास्क, सैनिटाइजर और गमछा, बिक्री शुरू

Smart News Team, Last updated: Sat, 8th Aug 2020, 3:09 PM IST
  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच मुजफ्फरपुर के सभी डाकघरों में मास्क, सैनिटाइजर और गमछे की बिक्री शुरू हो गई है.
डाकघर में बिकेंगे गमछा, मास्क और सैनेटाइजर

मुजफ्फरपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण मुजफ्फरपुर में बढ़ता जा रहा है. हर रोज काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब जिले के डाकघरों में मास्क, गमछा और सैनिटाइजर की बिक्री शुरू कर दी गई है जिससे जिले के कोने-कोने में रहने वाले गरीब तबके के लोगों तक वायरस से बचाव का यह सामान पहुंचाया सके और उन्हें इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके.

दरअसल मुजफ्फरपुर में कोरोना का तेजी से फैल रहा संक्रमण अब प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है. कोरोना धीरे-धीरे जिले के गांवों में अपने पैर पसारने लगा है. 

मुजफ्फरपुर लॉकडाउन: शनिवार-रविवार को सभी काम बंद, खुलेंगी दूध और दवा की दुकान

ऐसे में डाकघर में अगर इसके बचाव का सामान मिलेगा तो उसका लाभ काफी संख्या में लोगों को मिल सकता है. खास बात है कि इस सभी के दाम पर बाजार के सामने से कम या सामान्य रखा है.

मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक को बनाया बंदी, पुलिस ने कराया मुक्त

मालूम हो कि कोरोना से रोकथाम के लिए मुजफ्फरपुर में शनिवार और रविवार व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. राशन दुकान को भी खुलने की अनुमति नहीं रहेगी. हालांकि इस दौरान दूध और दवा की दुकानें खुलेंगी.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें