मुजफ्फरपुर में लूट के दौरान मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या
- मोतीझील इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने पहले एक मोबाइल कारोबारी का बैग लूटने की कोशिश की और इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का आतंक हर रोज बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को जिले के मोतीझील इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने पहले एक मोबाइल कारोबारी का बैग लूटने की कोशिश की और इसी दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. उस समय मृतक कारोबारी अपने भाई के साथ माल का ऑर्डर देकर वापस लौट रहा था. मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील का है. गुरुवार शाम मोबाइल कारोबारी अभिषेक अग्रवाल अपने बड़े भाई के साथ ट्रासंपोर्ट से माल बुक कर अपने बड़े भाई के साथ घर लौट रहे थे. मोतीझील इलाके में तीन बाइक सवार बदमाशों ने अभिषेक के बड़े भाई की आंख में मिर्ची पाउडर झोंक के उससे बैग लूटने की कोशिश करने लगे.
मुजफ्फरपुर में जंगलराज, 15 दिन में तीसरे कारोबारी की लूट के दौरान हत्या
बैग को लूटने के दौरान विरोध करने पर गुस्साए बदमाशों ने अभिषेक को गोली मार दी. मौके पर ही अभिषेक की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में कोचिंग से लौट रही 10वीं की छात्रा का गन पॉइंट पर गैंगरेप
आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोषाहार वितरण से इन्कार,पारू प्रखंड के LS की बदली की मांग
पंचायत चुनाव के लिए शहरों से गांव पहुंचे मुखिया, कैलेंडर-बैनरों से प्रचार जारी
मुजफ्फरपुर सर्राफा बाजार में सोना 300 व चांदी 840 रुपए चमकी, आज का मंडी भाव