मुजफ्फरपुर के सांसद ने दी लॉ-ऑर्डर मजबूत करने की सलाह, ‘2005 जैसा नहीं रहा हाल’
- सांसद अजय निषाद ने कहा कि हाल फिलहाल में यहां अपराधियों का मनोबाल बढ़ा है. यहां जो हाल 2005 के एनडीए शासनकाल में हुआ करता था, वो अब नहीं रह गया.

मुजफ्फरपुर: बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांसद अजय निषाद ने बिहार की कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल में यहां अपराधियों का मनोबाल बढ़ा है. यहां जो हाल 2005 के एनडीए शासनकाल में हुआ करता था, वो अब नहीं रह गया. ऐसे में पुलिस और प्रशासन को मिलकर लॉ एंड ऑर्डर मजबूत करने की जरूरत है.
राणी सती मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए सांसद अजय निषाद ने सीएम नीतीश का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पास बहुत से काम होते हैं, हर काम वो खुद नहीं कर सकते. इसके लिए अलग-अलग विंग बनाकर सबको दायित्व सौंपा गया है. सभी को ख्याल रखना चाहिए कि वो ठीक से अपना कार्य करें.
मुजफ्फरपुर: बर्थडे पार्टी में जमकर हर्ष फायरिंग, तमंचे पर डिस्को डांस वीडियो वाय
पुलिस पर उठाए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस किसी को ऐसे ही नहीं पकड़ लेती. किसी न किसी कारण से ही पकड़ती है. अगर पुलिस सबको ऐसे ही पकड़ती रहे तो हवालात से लेकर जेल तक में जगह नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस बिना आरोप के किसी को पकड़ती है तो ये गलत है.
सर्राफा बाजार 12 जुलाई रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, पूर्णिया, गया में सोना चांदी स्थिर
दरअसल सांसद अजय निषाद एक ट्रक ड्राइवर को अवैध हिरासत में रखने के मामले में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने कहा कि दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में ऑटो ड्राइवर की हत्या, परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार में बाढ़ का कहर जारी, शहरी इलाकों में खतरा बरकरार
मुजफ्फरपुर: मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा, डकरामा में बन रही थी नकली विदेशी दारू