मुजफ्फरपुर में नेपाली नागरिक का शव मिला, पत्नी ने कहा- पैसे के लेनदेन में हत्या
- मुजफ्फरपुर के कांटी में सीतामढ़ी रेल लाइन पर एक नेपाली नागरिक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक एक कचड़ा दुकान में काम करता था. उसकी पत्नी ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि पैसे के लेन-देन में हत्या हुई है.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के कांटी के जासं थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ओवरब्रिज के पास मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेललाइन पर सोमवार को सिर कटी लाश बरामद हुई है. इस बात के बारे में जैसे ग्रामीणों को पता लगा तो वहां पर भीड़ जमा हो गई. इस वक्त पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस की माने तो लाश की पहचान मो. मुमताज के तौर पर हुई है. मृतक नेपाल वीरगंज का रहने वाला था. वो एक-डेढ़ साल से मुजफ्फुरपुर शहर में ही किराए के मकान में रहकर करता था.
मो. मुमताज कचरे के गोदाम में काम किया करता था. मो. मुमताज की पत्नी नुरुशा खातून से मिली जानकारी पर पुलिस ने बताया था कि बकाया पैसे के लेनदेने को लेकर उसकी हत्या करने की बात कही जा रही है. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि पहले तो ये मामला हत्या करके शव यहां फेंकने से जुड़ा लगता था. पुलिस इस मामले में छानबीन करने में जुटी हुई है. वही, परिजनों के शिकायत के आधार पर ही प्राथमिकी दर्ज होगी. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस हत्या की असली वजह पता लग पाएगी.
BSEB OFSS Admission:बिहार में 11वीं की पहली मेरिट लिस्ट के लिए एडमिशन आज से शुरू
वही, इससे पहले सरैया जैतपुर ओपी क्षेत्र के विशंभरपुर गांव में नए शादीशुदा जोड़े की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी. मृतक के परिजानों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप तक लगाया गया है. पुलिस की ओर से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर में 40 लाख के सरसों तेल से लोडेड ट्रक की लूट, छानबीन में जुटी पुलिस
मुजफ्फरपुर: बच्चे की मौत के बाद हॉस्पिटल में जमकर हंगामा और तोड़फोड़
मुजफ्फरपुर में पुलिस इंस्पेक्टर समेत तीन पर महिला प्रताड़ना का केस दर्ज