मुजफ्फरपुर: मंत्री रविशंकर प्रसाद हेड पोस्ट ऑफिस में पार्सल हब का उद्घाटन करेंगे
- मुजफ्फरपुर के मुख्य पोस्ट ऑफिस में अब पार्सल हब खुलेगा. जिसका उद्घाटन सोमवार को रविशंकर प्रसाद करेंगे. इस पार्सल हब से उतरी बिहार के जिलों में पार्सल भेजा जा सकेगा.

मुजफ्फरपुर. जिले के कंपनी बाग रोड स्थित मुख्य पोस्ट ऑफिस में अब पार्सल हब खुलेगा. सोमवार को केंद्रीय संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद इस पार्सल हब का उद्घाटन करेंगे. करीब एक साल पहले इसकी घोषणा की गई थी. इसका निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है.
शुक्रवार को उद्घाटन के लिए अधिकारी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे और दिखी कमियों को दुरुस्त करने को कहा.
मुजफ्फरपुर:मवेशी और मांस से लदा ऑटो और ट्रक किया जब्त, लोगों ने किया हंगामा
गौरतलब है कि पार्सल हब बनने के बाद प्रधान कार्यालय में ही सभी डाक पार्सल लाए जाएंगे. अब यहीं से इन पार्सलों को उत्तर बिहार के अनेक जिलों में भेजा जाएगा. इसके लिए सभी कार्यों को पूरा कर लिया गया है. अब समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी,सीतामढ़ी ,बेतिया, मोतिहारी जिले का पार्सल संग्रह यहीं पर होगा.
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस से जुड़े संदीप सिंह का मुजफ्फरपुर से भी था नाता
इसके साथ ही प्रधान डाकघर का केंपस भी बहुत सुंदर हो गया है. पुराने भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा चुका है. अब सोमवार को इसका उद्घाटन होगा.
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर:एनसीसी मुख्यालय का अपर महानिदेशक मेजर एम इन्द्रबालन ने किया निरीक्षण
मुजफ्फरपुर:मवेशी और मांस से लदा ऑटो और ट्रक किया जब्त, लोगों ने किया हंगामा
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस से जुड़े संदीप सिंह का मुजफ्फरपुर से भी था नाता
मुजफ्फरपुर: दिव्यांग महिला सालों से दे रही जिंदा होने का सबूत, जानें क्यों