मुजफ्फरपुर न्यूज : एसएसबी ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से 20 करोड़ रुपये की चरस जब्त की
Smart News Team, Last updated: Mon, 12th Oct 2020, 10:50 AM IST
1. एसएसबी की 45 वीं बटालियन ने सिकटा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई की है. नेपाल से भारत लाई जा रही 20 करोड़ रुपये की करीब 50 किलोग्राम चरस जब्त की. साथ ही तस्कर व पिकअप को भी पकड़ा. पूछताछ के बाद एसएसबी ने तस्कर सेमरा घाट गांव निवासी फरमान मंसूरी के पुत्र इसराफिल अंसारी को रक्सौल एसएसबी मुख्यालय को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है. सेनुवरिया कैंप प्रभारी को चरस की बड़ी खेप नेपाल से भारत लाने की सूचना मिली थी. जिस पर कैम्प प्रभारी के नेतृत्व इंडो-नेपाल बॉर्डर पिलर नंबर 405 के सामने चार किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र की मसवास पंचायत के धुतहां मठ के नजदीक नाकेबंदी दौरान जवानों ने वैन को घेर लिया. तलाशी के दौरान वाटरप्रूफ पैकेट में 50 किलो चरस बरामद की गई. 2. मोतिहारी के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के खैरवा गांव में एक पिता ने 18 वर्षिय पुत्री को गोली मार दी और खुद घर के बगल में ट्रांसफार्मर पर चढ़कर हाईटेंशन तार से लटक गया. पुत्री की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं पिता का इलाज परिजन निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है. हालांकि इलाज कहां कराया जा रहा है कि इसकी जानकारी गोपनीय रखी गई है. एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि मामला हॉरर किलिंग का है. हालांकि जांच चल रही है. किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. 3. मधुबनी के बिस्फी थाना क्षेत्र के सादुल्लहपुर में एक महिला ने अपने तीन बेटों, देवर और सास को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया. देवर की मौत देर रात इलाज के दौरान दरभंगा में हो गई. वहीं आरोपित महिला के दो पुत्रों की हालत गंभीर है. सास और तीसरा पुत्र खतरे से बाहर हैं. परिजनों का आरोप है कि आरोपित महिला का अवैध संबंध देवर के साथ था. देवर की पत्नी ने इसे लेकर बिस्फी थाना में आवेदन भी दिया था. आरोपित महिला को लगा कि अब उसके देवर के साथ उसका संबंध खत्म हो जाएगा. इस पर उसने चाय में जहर मिलाकर अपने तीन पुत्रों, देवर और सास की जान से मारने की कोशिश की. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 4. सीतामढ़ी के रीगा रोड में स्कूल से घर लौट रहे खैरवी मध्य विद्यालय के हेडमास्टर को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. सीतामढ़ी पुलिस के पुनौरा और नगर के थानेदार उलझ गए कि घटनास्थल उनके थाना क्षेत्र में नहीं है. हालांकि, एसडीपीओ मौके पर पहुंच चुके हैं. पुनौरा व नगर थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है. सीतामढ़ी बाजार को सीलकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू हो चुकी है. 5. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा पुलिस ने छापेमारी कर हथियार व कारतूस बरामद किये है. पुलिस कॉम्बिंग ऑपरेशन रात तक जारी रही। दरभंगा की जमालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किरतपुर प्रखंड के दियारा क्षेत्र स्थित भलुवाहा गांव में छापेमार की. इस दौरान पुलिस को एक घर से तीन देसी रायफल व 56 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस ने एक लाख की नकदी भी जब्त की है. साथ ही दो अपराधियों को पकड़ा है और अन्य दो भागने में सफल रहे. दरभंगा पुलिस चुनाव से पूर्व इस प्रकार की बरामदगी को बड़ी उपलब्धी मान रही है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |
अन्य खबरें
मुजफ्फरपुर: 22 उम्मीदवारों ने खरीदे नामांकन फॉर्म.
10/10/2020 12:27 AM IST
मुज़फ़्फ़रपुर: - बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चौकीदार को गोली मारी.
08/10/2020 09:11 PM IST
मुज़फ़्फ़रपुर: - कुख्यात अपराधी धन्ना सेठ सहित चार बदमाश भागलपुर जेल ट्रांसफर
07/10/2020 09:18 PM IST
मुजफ्फरपुर: कंपाउंडर व व्यवसायी से कोढ़ा गिरोह ने पांच मिनट में सात लाख छीने
07/10/2020 11:45 AM IST