मुजफ्फरपुर बैंक लूट : फायरिंग के दौरान PNB बैंक के गार्ड व चपरासी ने किया ये काम, धरे गए शातिर लूटेरे
- मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके के बसैठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार दोपहर लुटेरों ने धावा बोल दिया. लुटेरों ने बैंक के 6 लाख 24 हजार रुपए उड़ा दिए. घटना के दौरान बैंक गार्ड व चपरासी की वजह से 3 लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. सूचना पाकर पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है.

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बसैठा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार दोपहर शातिर लुटेरों ने धावा बोल दिया. लूटपाट की इस घटना में लुटेरों ने बैंक के 6 लाख 24 हजार रुपए उड़ा दिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में 3 लुटेरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया और पीट-पीटकर उन्हें अधमरा कर दिया. इसके आलावा 3 और लुटेरे भागने में सफल हो गए. सूचना पाकर पुलिस ने पकड़े गए लूटेरों को कब्जे में ले लिया. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. जांच की कड़ी में पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
पीएनबी बैंक लूट की सूचना पाकर इलाके में अफरातफरी मच गई. बैंक में तैनात गार्ड की सूचना पर ग्रामीणों ने लुटेरों को घेर लिया था. भीड़ ने रोड़ेबाजी और खुद को फंसता देख लुटेरों ने बचाव में 10 से 12 राउंड फायरिंग की. फायरिंग करते तीन बाइक सवार लुटेरे कैश लेकर भाग गए. और बाकी तीन बाइक सवार लुटेरों को से ग्रामीणों ने दबोच लिया और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. पुलिस की पूछताछ में लुटेरों ने अपना नाम ब्रह्मपुरा नूनफर निवासी राजकुमार साह, दूसरे ने मीनापुर थाने के तुर्की निवासी विकास कुमार और तीसरे ने करजा थाने के मकदूमपुर कोदरिया का विकास सहनी बताया है. तीन फरार लुटेरों को दबोचने के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस की टीम ब्रह्मपुरा और मीनापुर में नाकेबंदी कर छापेमारी में जुटी हुई है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना HC का आदेश, हाइब्रिड मोड में होगी मामलों की सुनवाई
लुटेरों और लूट की घटना पर एसएसपी ने बताया कि दिसंबर माह में विकास कुमार हाजीपुर जेल से जमानत पर छूटा है. जेल से छूटने के बाद गैंग के शातिरों को एकजुट किया. इसके बाद सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर में लूट की तीन वारदात को अंजाम दिया. वहीं विकास सहनी दूसरा लुटेरा पंप मैनेजर से लूट और हत्या कांड मामले का वांटेड है. इस बैंक लूट घटना को अंजाम देने वाला इनका साथी लुटेरा राजकुमार, सिकंदरपुर में व्यवसायी को गोली मारकर लूट को अंजाम दे चुका है. नगर थाने की पुलिस उसे दो साल से तलाश कर रही थी.
फायरिंग के दौरान PNB बैंक के गार्ड व चपरासी ने किया था ये काम
लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक में तैनात गार्ड ने बाहर निकलकर शोर मचाया. बाहर खड़े बैंक के अंदर गूसे अन्य लुटेरे साथियों ने उस पर फायरिंग कर दी. फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई. इससे घटनास्थल पर भीड़ जुटी और वहां मौजूद लोगों ने लुटेरों को घेरना शुरू कर दिया. इस पर लुटरों ने भीड़ पर भी फायरिंग कर दी. गोली चलाते हुए सभी लुटेरे बैंक के पास ही हाट में खड़ी बाइक के पास पहुंचे और बसैठा बाजार के रास्ते बसैठा-शहदानी रोड की तरफ भागे. इसी बीच बैंक के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी जयनारायण राय ने सूझबूझ से काम लिया और पास के PNB बैंक कस्टमर सर्विस प्वाइंट CSP आपरेटर मुकेश कुमार को फोन कर बताया कि PNB बैंक लूटकर, लुटेरे दामोदर छपरा की तरफ भाग रहे हैं, उन्हें किसी तरह घेरवाइए. बाजार से करीब एक किमी दूरी स्थित सीएसपी से आपरेटर मुकेश कुमार बाहर निकले तो लुटेरों को बाइक से आते देखकर लुटेरों की बाइक पर बैठने वाला बेंच को फेंक दिया. इससे एक बाइक अनियंत्रित हो गई और उस पर सवार तीन अपराधी गिर गए. बाकी दूसरी बाइक पर सवार अपराधी किसी तरह बाइक को कंट्रोल कर चकबाजो की तरफ फरार हो गए. बाइक सवार गिरे लुटेरों में से दो अपराधी को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा और तीसरा चौर की तरफ भागने के क्रम में अधिक पानी में चला गया था. जिसे ग्रामीणों ने पानी से खींच कर निकाला. और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना पाकर बैंक लुटेरों के घेरने के लिए मौके पर पुलिस दलों के साथ इलाके के SDPO पहुंच गए. पुलिस ने बैंक लुटेरों को दबोच लिया.
Bihar Police: बिहार पुलिस कांस्टेबल पीईटी एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड
लुटेरों ने महज 6 मिनट में लूट लिया 6 लाख रूपया
हाल ही में बसैठा चौक के पास यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ विलय करके पीएनबी बैक की एक शाखा बनी है. मगलवार दोपहर इसी बैंक में ग्राहक की शक्ल में कई शातिर लुटेरे घुस गए. लंच के बाद बैंक में जैसे ही लेन-ृदेन शुरू हुआ ये लुटेरे अपना असली रूप दिखाना शुरू कर दिए. और दोपहर करीब 2 बजकर 42 मिनट से 2 बजकर 48 मिनट के बीच लूट की घटना को अंजाम दे दिया.
अन्य खबरें
पटना व मुजफ्फपुर में गाड़ियों के मनचाहे नंबर के लिए मारामारी, 2 लाख तक बोली लगा रहे लोग
मुजफ्फपुर के चतुर्भुज गांव में दर्दनाक हादसा, नहर में डूबने से 3 बच्चियों की मौत