मुजफ्फरपुर: PNB बैंक में लूट, एक कर्मचारी का सिर फोड़ा, ग्रामीणों ने पकड़े तीन लुटेरे

Swati Gautam, Last updated: Tue, 4th Jan 2022, 7:55 PM IST
  • उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरपुर में छह लुटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक में ग्राहकों और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर लूटपाट की. एक कर्मी को लुटेरों ने सर पर पिस्टल मारकर जख्मी कर दिया. लूट करके भाग रहे लुटेरों में 3 बदमाशों को भीड़ ने धर दबोचा. बाकी के लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले. इस घटना में कितनी राशि लूट हुई है यह बैंक के कैश मिलान के बाद ही स्पष्ट होगा.
मुजफ्फरपुर के PNB में लूट

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मंगलवार को बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बसैठा बाजार के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार शाम करीब चार बजे छह लुटेरों ने कर्मियों के सर पर बंदूक तान दी और ग्राहकों और बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर लूटपाट करने लगे. एक लुटेरे ने कैशियर को बैंक का कैश बोल्ट खोलने के लिए कहा. इस पर कैशियर ने चाबी मैनेजर के पास होने की बात कही तो अपराधी ने पिस्टल के बट से सिर पर मार कर कैशियर को बुरी जख्मी कर दिया. इतने में बाहर मार्केट के लोगों को अंदर लूट की भनक लग गई और मौके पर भीड़ जमा हो गई. जब लुटेरे लाखों रुपये लूटकर भागने लगे तो भीड़ ने तीन बदमाशों को धर दबोचा और मारपीट की. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य तीन आरोपियों को तलाश में पुलिस जुट गई है.

कैशियर नंद लाल साह ने बताया कि बैंक कार्य का अंतिम घंटा था इतने में 6 बदमाश बैंक ने घुस गए. बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर रखकर लूटपाट करने लगे. बदमशों ने दिन भर के ट्रांजेक्शन की राशि काउंटर से निकालकर बैग में भर लिया. मौके पर मौजूद ग्राहक के पैसे और बैंककर्मीयों के मोबाइल भी छीन लिए. लूटपाट कर सभी लुटेरे बैंक का शटर गिराकर बाहर निकल गये. जैसे ही लुटेरे बाहर निकले तो लोग उसे घेरने लगे. इस पर लुटेरों ने पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान तकरीबन 7 राउंड फायरिंग की गई. हवाई फायरिंग करते हुए एक बाइक से तीन बदमाश लूटे गए कैश लेकर भाग निकले लेकिन तीन बदमशों को ग्रामीणों ने दबोच लिया.

बिहार में पुलिस एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए अब से डॉयल 112, तत्काल मिलेगी मदद

पुलिस पर फोन रिसीव न करने के आरोप में ग्रामीणों में आक्रोश

बैंक अधिकारियों ने छह लाख रुपये लूट की बात बताई है. हालांकि कितनी राशि लूट हुई है यह बैंक के कैश मिलान के बाद ही स्पष्ट होगा. मालूम हो कि जैसे ही भीड़ ने तीन लुटेरों को अपने में कब्जे में लिया और उनके साथ मारपीट की इतने में सूचना मिलने पर सरैया से पहले पारू थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. लुटेरों को हिरासत में लेने का जब पुलिस ने प्रयास किया तो लोग पुलिस से ही भिड़ गए. इस दौरान पुलिस और ग्रामीण में जमकर धक्का-मुक्की हुई. ग्रामीणों में आक्रोश है उनका आरोप है कि लूट के दौरान ही सरैया थाने की पुलिस को सूचना देने के लिए कॉल किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया.

फिलहाल पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान बदमाशों की पहचान ब्रह्मपुरा नूनफर निवासी राजकुमार साह, दूसरे की मीनापुर थाने के तुर्की निवासी विकास कुमार और तीसरे नकी करजा का विकास सहनी के रूप में हुई है. मौके से भागे तीन बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. साथ ही पुलिस ने ब्रह्मपुरा और मीनापुर में नाकेबंदी भी कर दी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें