मुजफ्फरपुर : बैंकों से करोड़ों का फ्रॉड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, बाकियों की तलाश जारी

Priya Gupta, Last updated: Mon, 6th Sep 2021, 11:00 AM IST
  • बैंकों में ग्राहकों के करोड़ों रुपये का फ्रॉड करने वाले कारोबारियों को जांच के बाद बैंक के कैशियर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बैंकों में करोड़ों का फ्राड करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: बैंकों से ग्राहकों के करोड़ों रुपये का फ्रॉड करने वाले कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने कवायद तेज कर दी है. इस मामले में जांच के बाद बैंक के कैशियर समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस और लोगों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. कोलकाता व बेंगलरू में बैठे हवाला कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर भी टीम काम कर रही है. फिलहाल इनमें पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है. वहीं बीएसएनएल के रिटायर्ड कर्मी रामदेव राम के बैंक खाते से 22 लाख 40 हजार रुपये निकासी मामले में जिला उपभोक्ता फोरम की ओर से पंजाब नेशनल बैंक के सर्किल मैनेजर व जवाहरलाल रोड शाखा के मैनेजर को नोटिस भेज दिया गया है.

मामले में फोरम की ओर से आगे की सुनवाई की डेट 18 अक्टूबर को तय की गई है. बता दें कि कांटी के विशुनपुरदत्त के रिटायर्ड कर्मी रामदेव राम ने 27 जुलाई को दोनों अधिकारियों के खिलाफ फोरम में परिवाद दर्ज कराया था. आरोप था कि उनका पंजाब नैशनल बैंक के जवाहरलाल रोड शाखा में खाते से 29 जून को उनके खाते से पांच- पांच लाख रुपये चार बार में और फिर दो लाख 40 हजार रुपये निकाले गए हैं.

आगरा: परिवार के दो पक्षों में जमकर मारपीट, पथराव में चार लोग बुरी तरह घायल

जब उन्हें खाते से अवैध निकासी का पता चला तो वे बैंक के मैनेजर से मिले. लेकिन मैनेजर से बात करने के बावजूद उन्हें रेस्पांस नहीं मिला. रिटायर्ड कर्मी का कहना है कि उनके द्वारा कभी भी नेट बैंङ्क्षकग का इस्तेमाल नहीं किया गया. बावजूद इस तरह से उनके खाते से फर्जीवाड़ा किया गया. इस पर बैंक की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया था. जांच की बात बताकर पल्ला झाड़ दिया गया था. मगर नगर थाने में कर्मी ने जब प्राथमिकी दर्ज कराई तो जांच दर जांच पूरे मामले का पता चला.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें