बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, युवक को बेरहमी से पीटा

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Aug 2021, 3:11 PM IST
  • बिहार में मुजफ्फरपुर पुलिस की गुंडागर्दी के वायरल वीडियो में पुलिस बाइक सवार राहगीरों को रोककर उनकी मारपीट करते हुए नजर आ रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसकी काफी निंदा कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में युवक के साथ मारपीट करते पुलिसकर्मी

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर पुलिस की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने न केवल इस घटना की निंदा की बल्कि पुलिस को अपशब्द तक कह डाले. जानकारी के अनुसार वीडियो मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक के होने का बताया जा रहा है. घटना रात 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

वीडियो के वायरल होने से पुलिस विभाग में भी खलबली मच गई है. वायरल वीडियो के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं. प्रारंभिक छानबीन के बाद काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने वीडियो में मौजूद पुलिस अधिकारी को अपने थाना का अधिकारी बताने से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि उस कदकाठी के उनके यहां कोई पुलिस पदाधिकरी नहीं हैं. आपको बता दें कि वीडियो सोमवार देर रात की बताई जा रही है. वीडियो में एक अधेड़ और एक युवक बाइक से जा रहे हैं. रास्ते में उन्हें सफेद स्कॉर्पियो सवार पुलिस कर्मी ने रोका. इसके बाद अधेड़ व्यक्ति ने बाइक से उतरकर पुलिसकर्मियों से बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन इसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने बाइक पर बैठे युवक की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद पदाधिकारी भी उसे पीटने लगे.

क्राइम कंट्रोल को IG रेंज की पहल, चार्जशीट में आधार व फोन नंबर दर्ज करने का आदेश

इसके बाद अधेड़ व्यक्ति ने हाथ जोड़ कर पुलिसकर्मियों से युवक को नहीं पीटने की गुहार लगाई. लेकिन उन्हें गर्दन में हाथ लगाकर पुलिसकर्मी ने धक्का देते हुए जबरन पुलिस गाड़ी में बिठा दिया. इस बीच एक पुलिसकर्मी ने अपना बेल्ट निकाला और युवक को भी धक्का देते हुए गाड़ी में बिठा दिया. लेकिन फिर उसे उतारकर बाइक लेकर पीछे-पीछे आने को कहा. पुलिस की इस गुंडागर्दी का माड़ीपुर इलाके के एक युवक ने वीडियो बना लिया. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली और व्यवहार पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो के संबंध में काजी मोहम्मदपुर थानेदार सत्येन्द्र कुमार सिन्हा ने बताया कि वीडियो मिला है और इसकी जांच की जा रही है. जो अधिकारी इस वीडियो में दिख रहे हैं उनका चेहरा स्पष्ट नहीं है. इससे यह कहना अतिशोयक्ति होगी कि ये काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें